आबकारी विभाग गांव में चलाएगा अवैध महुआ शराब निर्माण एवं बिक्री को लेकर जागरूकता अभियान,महिला समूह एवं पुलिस प्रशासन भी करेगा सहयोग,जैजैपुर ब्लॉक में पहुंचे जिला सहायक आबकारी अधिकारी उप्पल जी एवं बाराद्वार के थाना टीआई नरेंद्र यादव


आबकारी विभाग गांव में चलाएगा अवैध महुआ शराब निर्माण एवं बिक्री को लेकर जागरूकता अभियान,महिला समूह एवं पुलिस प्रशासन भी करेगा सहयोग
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिले के विभिन्न विकासखंडों में आए दिन अवैध महुआ शराब निर्माण एवं बिक्री के मामले आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा लगातार दर्ज किया जा रहे हैं, तथा गांवो में जहां अवैध महुआ शराब निर्माण से गांव का भी वातावरण खराब हो रहा है, तो वहीं संबंधित गांव के महिला समूह भी इस बात को लेकर लगातार विभाग में इसकी शिकायत भी करते हैं, जिस पर पूरे जिले के विभिन्न स्थानों पर ऐसे अवेध निर्माण एवं बिक्री पर अंकुश लगाने की दिशा में आबकारी विभाग पुलिस प्रशासन एवं महिला समूह ने संयुक्त प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं,इसी तारतम्य में ग्राम-लोहराकोट ,विकासखण्ड – जैजैपुर, थाना -बाराद्वार के निवासियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक सक्ति को गांव में अवैध रूप से मादक द्रव्यों के निर्माण और बेचने की शिकायत की गई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए थाना बाराद्वार और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम लोहराकोट में जाकर ग्राम पंचायत, महिला समूह और गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक ली गई । जिसमें नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई जाने पर पुलिस विभाग और आबकारी विभाग के द्वारा लगातार सहयोग किया जाने की बात की गई। साथ ही ग्राम लोहराकोट में सरपंच, पंच ,कोटवार, महिला समूह सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में सामूहिक रैली निकाली गई और संदिग्ध व्यक्तियों के घर जाकर आबकारी और पुलिस विभाग के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण और बेचने पर रोक लगाने संबंधित हिदायत दी गई और भविष्य में अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार करने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु लोगों को समझाइश दी गई । इस अवसर पर पुलिस थाना बाराद्वार से निरीक्षक नरेन्द्र यादव सहित स्टाफ आबकारी विभाग की ओर से सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल, वृत्त जयपुर प्रभारी घनश्याम प्रधान ,कोमल सिदार सहित आबकारी स्टाफ उपस्थित रहा।


