आबकारी विभाग की अलग-अलग स्थान पर हुई फिर कारवाई,अवैध महुआ शराब सहित महुआ लहान संग्रहण के मामले हुए दर्ज, आबकारी वृत्त प्रभारी कोमल सिंह सिदार की सक्रियता
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- आबकारी विभाग शक्ति ने पूरे क्षेत्र में अवैध महुआ शराब एवं महुआ लहान को लेकर फिर एक बड़ी कार्रवाई की है,सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के विशेष मार्गदर्शन में जिला-सक्ती में आबकारी विभाग की अवैध शराब निर्माणकर्ता व्यक्तियों एवं भंडारण के चिन्हांकित स्थलों पर दबिश की कार्यवाही की गई,इस तारतम्य में वृत्त सक्ती के ग्राम परसदाखुर्द में संतकुमार जांगड़े पिता मोहितराम उम्र 36 वर्ष के रहवासी मकान से 08 ली महुआ शराब बरामद होने से 34(2)आब अधि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया
इसी श्रृंखला में आबकारी विभाग द्वारा वृत्त जैजैपुर के ग्राम हरदी में नाला किनारे में 03 चढ़ी भट्टी से 25 ली महुआ शराब व नाला किनारे रखे 2160 kg महुआ लहान लावारिस अवस्था में बरामद होने पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध 34(1) च , 34(2) का प्रकरण कायम किया गया ।मुखबिर द्वारा रायपुरा के लोहरा- कोटिया तालाब में शराब निर्माण होने की सूचना पर तत्काल स्टाफ के साथ रवाना होने व जांच करने पर 01 चढ़ी भट्टी तथा आसपास में 60 ली महुआ शराब व 220 कि ग्रा महुआ लहान लहान लावारिस अवस्था में बरामद होने पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध 34(1) च , 34(2) का प्रकरण कायम किया गया । आरोपी के संबंध में पतासाजी की जा रही है
आबकारी विभाग द्वारा की गई उक्त कार्यवाही में वृत्त सक्ती/मालखरौदा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, वृत्त जैजैपुर प्रभारी घनश्याम प्रधान , आब आर . संजीव भगत, रघुनाथ पैकरा , परसराम कहरा बसंती चौधरी व वाहन चालक कमलेश यादव का योगदान रहा ।