जंगल के अंदर चल रही अवैध शराब फैक्ट्री पर आबकारी विभाग ने मारा छापा, सैकड़ो क्विंटल महुआ लहान जप्त, शक्ति वृत्त के अधिकारी उप्पल साहाब की बड़ी कार्रवाई, सैकड़ो लीटर अवैध महुआ शराब भी हुई जब्त,उप्पल साहब की दहशत से शराब कारोबारी जंगलों की ओर करने लगे हैं पलायन




अवैध शराब फैक्ट्री पर आबकारी विभाग ने मारा छापा, सैकड़ो क्विंटल महुआ लहान जप्त, शक्ति वृत्त के अधिकारी उपल साहब की बड़ी कार्रवाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई से भयभीत होकर अब महुआ शराब कारोबारी जंगलों और नालों में छिपकर मजदूरों से अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण करवा रहे हैं।सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को मूखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जुड़गा में नाले के किनारे अवैध रूप से महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए टीम का गठन कर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल नें अपनी टीम सहित जुड़गा के नाला किनारे दबिश दी जहां आबकारी टीम को आता देख कुछ संदिग्ध व्यक्ति भाग खड़े हुए वहां पर दबिश देने पर 7 चढ़ी हुई महुआ शराब बनाने की भट्टी बरामद की गई जिसमें महुआ शराब बन रहा था साथ ही बनाने वाले व्यक्ति महुआ शराब को ले जाने में असफल रहे वहां आसपास झाड़ियां में छुपा कर रखा लगभग 190 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया,इसी प्रकार महुआ शराब बनाने के लिए उपयोग में आने वाले 45 बोरियों में 1125 किलोग्राम महुआ लाहान मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया गया इस महुआ लाहन से सैकड़ो लीटर महुआ शराब बनाई जानी थी आबकारी विभाग के द्वारा लगातार ऐसे स्थान पर दबिश दी जा रही है आबकारी विभाग के कार्यवाही से भय खाकर लोग अब अपने घरों पर महुआ शराब का निर्माण नहीं कर रहे हैं बल्कि दूर दराज के नाला और जंगलों वाले स्थान का उपयोग करते हैं ताकि वह पकड़ में ना आ सके लगातार इस प्रकार की कार्यवाही आबकारी विभाग के द्वारा जारी रहेगी


