आबकारी विभाग मालखरौदा वृत्त ने अवैध महुआ शराब करी जब्त, 9 लीटर अवैध महुआ शराब पर आबकारी का मामला दर्ज


आबकारी विभाग मालखरौदा वृत्त ने अवैध महुआ शराब करी जब्त, 9 लीटर अवैध महुआ शराब पर आबकारी का मामला दर्ज
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- अवैध महुआ शराब पर आबकारी वृत्त मालखरौदा की कार्रवाई हुई है,सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर और उपा. आब. स. उ. द. बिलासपुर नोहर सिंह ठाकुर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में 22 जनवरी को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम नवापारा थाना मालखरौदा निवासी मनोहर निराला पिता जूनिराम से एक सफेद रंग की 05 ली क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरी 05 ली व दो लीटर क्षमता वाली दो नग हरे रंग की प्लास्टिक बॉटल प्रत्येक में 02-02 ली भरी कुल 09 ली हाथभट्टी महुआ शराब बरामद होने से 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया,उपरोक्त कार्रवाई में मालखरौदा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, वृत जैजैपुर प्रभारी घनश्याम प्रधान, , आबकारी मुख्य आरक्षक रघुनाथ पैकरा,आरक्षक संजीव भगत, आबकारी स्टाफ कमलेश यादव, परस राम कहरा, भारती यादव का सराहनीय योगदान रहा