छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

नगरदा थाने में आबकारी एक्ट की हुई कार्रवाई, आबकारी के मामलों में पुलिस सक्रिय, सुनीता नाग बंजारे अपराधियों की धर पकड़ में है तत्पर

<em>नगरदा थाने में आबकारी एक्ट की हुई कार्रवाई</em>, आबकारी के मामलों में पुलिस सक्रिय, सुनीता नाग बंजारे अपराधियों की धर पकड़ में है तत्पर Console Corptech
पुलिस की गिरफ्त में आबकारी मामले का आरोपी

नगरदा थाने में आबकारी एक्ट की हुई कार्रवाई

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- थाना नगरदा पुलिस टीम द्वारा आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है,अप. क्र. 113/23 धारा-34(2)आब.एक्ट के तहत आरोपी:-कन्हैयालाल धनुहार पिता मंगलू राम उम्र 34वर्ष ग्राम नवागांव नगरदा से जप्त महुआ शराब जुमला-20 लीटर महुआ शराब कीमत 4000/- हैं, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को मद्देनज़र रखते हुए एम०आर० आहिरे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा मासिक अपराध समीक्षा बैठक में सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में अवैध शराब सट्टा एवं जुआरियों तथा अन्य संदिग्ध गतिविधियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाहियों के लिए निर्देशित किए गए हैं जिसके परिपालन में आज दिनांक 01/10/2023 को अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह एवम् SDOP मो.तसलीम आरिफ़ सक्ति के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा पतासाजी एवं आबकारी एक्ट की कार्यवाही बाबत दल-बल सहित थाना स्टाफ़ को थाना क्षेत्र के ग्रामों में रवाना किया गया था ! जुआ शराब पतसाजी दौरान मुखबिर सूचना पर ग्राम नवागांव कन्हैयालाल धनुहार पिता मंगलू राम उम्र 34वर्ष ग्राम नवागांव नगरदा निवासी का घेराबन्दी करने पर कन्हैया लाल के द्वारा अपने घर क़ब्ज़े में अवैध रूप से बिक्री करने के आशय से रखे गए 5-15 लीटर क्षमता वाले 2 नग प्लास्टिक डिब्बा लीटर में जुमला 20 लीटर जुमला रक़म Rs.4000/- के कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है ! आरोपी कन्हैया लाल के ख़िलाफ़ थाना में अपराध क्रमांक-113/2023 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय सक्षम न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया है,उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक सुनिता नाग बंजारे, परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक चंद्रहास, प्रधान आरक्षक 331 लाल बहादुर चन्द्रा , आर० 100 गिरदेव कंवर, आर०204 गणेश कंवर ,आर० 216 रूप सिंह कंवर के टीम द्वारा कार्यवाही की गयी है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button