


नगर पालिका शक्ति द्वारा शहर में ठंड को देखते हुए की गई अलाव की बेहतर व्यवस्थाएं,जगह-जगह लोग अलाव से ठंड का ले रहे आनंद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नगर पालिका परिषद शक्ति द्वारा छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग के निर्देशानुसार वर्तमान में पड़ रही भारी ठंड को देखते हुए शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थान एवं मोहल्ले में लोगों को ठंड से बचाव की दिशा में अलाव की सुंदर व्यवस्था की गई है, तथा शाम होते ही नगर पालिका द्वारा ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाकर लोगों को ठंड से राहत दी जा रही है,तो वहीं लोग नगर पालिका की व्यवस्था से प्रसन्न भी हैं, एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह के निर्देशन में जहां नगर पालिका के कर्मचारियों की टीम इस कार्य को गति दे रही है, तो वहीं शहर में अलाव की सुंदर व्यवस्था से लोग नगर पालिका के कार्यों की प्रशंसा भी कर रहे हैं, 21 दिसंबर के शाम अलाव का आनंद ले रहे लोगों ने बताया कि नगर पालिका शक्ति आम जनता के हितों का ध्यान रखती है, एवं ठंड से किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना हो इस दिशा में नगर पालिका का यह प्रयास सराहनीय है