अग्रवाल सभा कोरबा के नए सत्र के निर्वाचन 2 अप्रैल को, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के होंगे निर्वाचन, 31 मार्च को नामांकन एवं नामो की होगी वापसी, 2 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट, 915 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग, अध्यक्ष प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने जारी किया अपना संकल्प पत्र,कहा- शासन द्वारा आबंटित भूमि पर शीघ्र ही होगा अग्रसेन भवन का निर्माण




अग्रवाल सभा कोरबा के नए सत्र के निर्वाचन 2 अप्रैल को, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के होंगे निर्वाचन, 31 मार्च को नामांकन एवं नामो की होगी वापसी, 2 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट, 915 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग, अध्यक्ष प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने जारी किया अपना संकल्प पत्र,कहा- शासन द्वारा आबंटित भूमि पर शीघ्र ही होगा अग्रसेन भवन का निर्माण
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- कोरबा शहर की प्रतिष्ठित अग्रवाल सभा के नए सत्र 2024- 2026 के लिए निर्वाचन का कार्य 2 अप्रैल को श्री अग्रसेन भवन कोरबा में आयोजित किया गया है, तथा 915 मतदाता वाले अग्रवाल सभा कोरबा के निर्वाचन के लिए वर्तमान में लगभग चार उम्मीदवार मैदान में नजर आ रहे है, जिसमें शिवकुमार जालान(एस के अग्रवाल), राजेंद्र अग्रवाल(शरद सौरभ), शिव अग्रवाल एवं विनोद अग्रवाल (चेंबर महामंत्री) प्रमुख रूप से दावेदारी कर रहे हैं, तो वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर राकेश नागरमल अग्रवाल भी जोर शोर से पूरे मैदान में जुटे हुए हैं तथा राकेश नागरमल अग्रवाल के पिता नागरमल अग्रवाल पूर्व में अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष रहने के साथ ही वर्तमान में जिला अग्रवाल महासभा कोरबा के जिला अध्यक्ष भी हैं
वहीं उपाध्यक्ष के पद पर भी नरेंद्र अग्रवाल दावेदारी कर रहे हैं ल,तथा अग्रवाल सभा कोरबा द्वारा इस संपूर्ण निर्वाचन को संपन्न करने के लिए छेदीलाल अग्रवाल (पत्रकार)को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है,एवं 31 मार्च को अग्रवाल सभा कोरबा के निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिला एवं नाम वापसी की कार्रवाई होगी तथा 2 अप्रैल को सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 तक मत डाले जाएंगे वहीं अग्रवाल सभा कोरबा के अंतर्गत देखा जाए तो निहारिका क्षेत्र, सीतामढ़ी, सीएसईबी चौक, सर्वमंगला पल एरिया प्रमुख रूप से शामिल हैं,तथा कोरबा जिले में दर्री,जमनीपाली, बाकीमोगरा, सुराकछार सहित अन्य सभाएं अलग से कार्यरत हैं, तथा कोरबा अग्रवाल सभा के प्रत्येक 2 वर्षों के लिए निर्वाचन का काम संपन्न होता है एवं वर्तमान में श्रीकांत बुधिया अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष के रूप में सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं
एवं नए सत्र के लिए 2 अप्रैल को होने जा रहे निर्वाचन को लेकर जहां संभावित प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं, तो वहीं अग्रवाल सभा कोरबा द्वारा भी देखा जाए तो कोरबा से लगे कनवेरी में भव्य गौशाला का संचालन, श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय का संचालन सहित अनेको सेवा के काम एवं रचनात्मक कार्य किया जा रहे हैं,तथा अग्रवाल सभा कोरबा के स्थाई रूप से अनेको प्रकल्प संचालित हैं एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ अग्रणी स्थान पर कोरबा की अग्रवाल सभा अपनी पहचान रखती है
एवं अग्रवाल सभा कोरबा की सक्रियता के चलते अनेकों बार राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तर के विभिन्न मंचों पर यह सभा सम्मानित हो चुकी है, तथा शासकीय कार्यक्रमों में भी इस सभा द्वारा बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया जाता है, एवं अग्रवाल सभा कोरबा की एकजुटता भी राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित है, तथा अग्रवाल सभा कोरबा के वर्तमान में अग्रसेन भवन, अग्रोहा भवन भी समाज सहित सार्वजनिक कार्यों के लिए दशकों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, तथा विगत वर्ष अग्रवाल सभा कोरबा द्वारा राज्य स्तरीय अलंकरण समारोह का आयोजन भी छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सहयोग से कोरबा शहर में किया गया था
अग्रवाल सभा कोरबा के नए सत्र 2024- 26 के लिए होने जा रहे चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने अपना चुनावी संकल्प पत्र भी जारी किया है, जिसमें विनोद अग्रवाल ने कहा है कि अग्रवाल सभा कोरबा को शासन द्वारा आवंटित राताखार में स्थित भूमि पर आधिपत्य एवं एक माह के अंदर सर्व सुविधा युक्त अग्रसेन भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाने हुए पहल करेंगे, तथा अग्रसेन भवन कोरबा में मात्र ₹30 में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा चिकित्सा परामर्श (ओपीडी) एवं दवाइयां उपलब्ध करवाने की व्यवस्था तत्काल प्रारंभ करेंगे,सभा की वार्षिक सदस्यता शुल्क पर चर्चा एवं नियमावली में सामाजिक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेने का प्रयास करेंगे, अग्रवाल सभा कोरबा द्वारा उसके सभी प्रकल्पों श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल, श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय,श्री अग्रसेन गौशाला के शासकीय कार्य को प्राथमिकता के आधार पर वे सक्रियता पूर्वक करेंगे एवं अग्रवाल समाज को संगठित एवं मजबूत बनाने की दिशा में पहल करेंगे


