छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

कुशल बाढ़ आपदा प्रबंधन– शक्ति कलेक्टर के निर्देशन में चंद्रपुर में राहत शिविर सहित आपदा प्रबंधन को लेकर हुई बेहतर कार्ययोजना, कलेक्टर,डभरा एसडीएम एवं तहसीलदार के निरंतर मॉनिटरिंग से व्यवस्था बनी बेहतर, महानदी का घटा जलस्तर लोगों ने ली राहत, सीएमओ आनंद कुमार राय भी अपनी टीम के साथ रहे सजग

कुशल बाढ़ आपदा प्रबंधन-- <em>शक्ति कलेक्टर के निर्देशन में चंद्रपुर में राहत शिविर सहित आपदा प्रबंधन को लेकर हुई बेहतर कार्ययोजना, कलेक्टर,डभरा एसडीएम एवं तहसीलदार के निरंतर मॉनिटरिंग से व्यवस्था बनी बेहतर, महानदी का घटा जलस्तर लोगों ने ली राहत, सीएमओ आनंद कुमार राय भी अपनी टीम के साथ रहे सजग</em> kshititech
भारी बारिश से चंद्रपुर की महानदी का बढ़ा जलस्तर
कुशल बाढ़ आपदा प्रबंधन-- <em>शक्ति कलेक्टर के निर्देशन में चंद्रपुर में राहत शिविर सहित आपदा प्रबंधन को लेकर हुई बेहतर कार्ययोजना, कलेक्टर,डभरा एसडीएम एवं तहसीलदार के निरंतर मॉनिटरिंग से व्यवस्था बनी बेहतर, महानदी का घटा जलस्तर लोगों ने ली राहत, सीएमओ आनंद कुमार राय भी अपनी टीम के साथ रहे सजग</em> kshititech
शक्ति कलेक्टर के निर्देशन में हुआ चंद्रपुर में बेहतर बाद आपदा प्रबंधन का कार्य
कुशल बाढ़ आपदा प्रबंधन-- <em>शक्ति कलेक्टर के निर्देशन में चंद्रपुर में राहत शिविर सहित आपदा प्रबंधन को लेकर हुई बेहतर कार्ययोजना, कलेक्टर,डभरा एसडीएम एवं तहसीलदार के निरंतर मॉनिटरिंग से व्यवस्था बनी बेहतर, महानदी का घटा जलस्तर लोगों ने ली राहत, सीएमओ आनंद कुमार राय भी अपनी टीम के साथ रहे सजग</em> kshititech
बाढ़ राहत शिविरों में पहुंचे चंद्रपुर विधायक एवं जनप्रतिनिधि

शक्ति कलेक्टर के निर्देशन में चंद्रपुर में राहत शिविर सहित आपदा प्रबंधन को लेकर हुई बेहतर कार्ययोजना, कलेक्टर,डभरा एसडीएम एवं तहसीलदार के निरंतर मॉनिटरिंग से व्यवस्था बनी बेहतर, महानदी का घटा जलस्तर लोगों ने ली राहत, सीएमओ आनंद कुमार राय भी अपनी टीम के साथ रहे सजग

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- शक्ति जिले में विगत कई दिनों से हुई अनवरत बारिश एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश के चलते जिले का अंतिम छोर महानदी के तट पर बसा आदि शक्ति मां चंद्रहासिनी देवी का चंद्रपुर एक बार फिर से बाढ़ को लेकर आशंकित था, तथा महानदी का निरंतर बढ़ता जलस्तर लोगों के लिए भय का वातावरण पैदा कर रहा था, किंतु जिला प्रशासन की मुखिया आईएएस श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के कुशल निर्देशन में डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल तहसीलदार आर राजभानु एवं नगर पंचायत चंद्रपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी आनंद कुमार राय द्वारा बाढ़ की संभावनाओं को लेकर पूर्व से ही सारी तैयारियां दुरुस्त कर ली गई, एवं चंद्रपुर शहर के विद्यालय में जहां राहत शिविर के लिए व्यवस्था बना ली गई तो वही भोजन की व्यवस्था भी कर ली गई थी एवं नगर पंचायत चंद्रपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी आनंद कुमार राय के निर्देशन में नगर पंचायत की पूरी टीम भी कलेक्टर के निर्देशन में सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी रही

किंतु 4 अगस्त से ही चंद्रपुर बाढ़ आपदा को लेकर आशंका एवं भय के माहौल पर 4 अगस्त देर रात से ही विराम लगने लगा.महानदी का जलस्तर कम होने साथ ही लोगो ने राहत की सांस ली,इस बाढ़ आपदा के दौरान जो बेघर हुए उनमे अधिकांश रोजी- रोटी या कृषि कार्यों करने वाले लोग थे, जो शिविर स्थलों मे या किन्ही परिचित परिजनों के यहाँ आसरा लिये हुए रहे, सैकड़ो की संख्या मे लोग शिविर स्थल मे रह रहे थे.कलेक्टर सक्ति श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के दिशा निर्देश पर बेहतरीन कार्य हुआ,शक्ति कलेक्टर के मार्गदर्शन में डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल तथा तहसीलदार आर राजभानू भी निरंतर पूरी व्यवस्था को बेहतर बनाने जुटे रहे तथा एसडीएम ने तो निरंतर प्रतिदिन चंद्रपुर शहर पहुंचकर सारी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया, तथा बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए भोजन व्यवस्था का दायित्व शहर की प्रमुख धार्मिक संस्था श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चन्द्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास के माध्यम से कराया तो वही नगरीय प्रशासन के तरफ से मुख्य नगरपालिका अधिकारी आंनद राय ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर दिशा निर्देश मे कलेक्टर सक्ति के निर्देशन मे बेहतरीन कार्य किया। इस दौरान स्थानीय विधायक रामकुमार यादव क्षेत्र के दौरे पर निकले और राहत शिविरो का जायजा लिया. और सब कुछ संतोष प्रद पाया,बाढ़ समाप्ति पर कलेक्टर सक्ति की मंशानुरूप नगर पंचायत चंद्रपुर के प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी आनंद राय ने शहर का दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरक्षण कर जल निकासी समेत, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को देखा एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया. स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान मे रखते उक्त आपदा प्रबंधन का निर्वहन किया गया. आपदा के दौरान प्रबंधन के कार्य कलेक्टर सक्ति के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुए

चंद्रपुर शहर की स्थिति को लेकर नगर पंचायत के सीएमओ आनंद राय ने बताया की कलेक्टर सक्ति श्रीमती नूपुर राशि पन्ना एवं डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन मे आपदा की इस विकट बेला मे सफलतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन हुआ है. उन्होंने कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन सहित इस आपदा प्रबंधन मे एडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल,प्रभारी तहसीलदार राजभानु, तहसीलदार डभरा रविशंकर राठौर, थाना प्रभारी श्री भारद्वाज जी समेत सभी नगर पंचायत, राजस्व विभगा एवं अन्य विभागों के साथ नगर के प्रबुद्ध जन, पत्रकार एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग सभी को आभार कहा

ज्ञात हो कि चंद्रपुर शहर में बारिश के मौसम में महानदी का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है, तथा बाढ़ के चलते नगर पंचायत क्षेत्र के कई मोहल्ले जो कि निचले इलाके में बसे हुए हैं, वहां पानी भर जाता है, किंतु प्रशासनिक कार्य योजना एवं शहरवासियों की सजगता से इस बाढ़ की स्थिति पर नियंत्रण हो जाता है, तथा चंद्रपुर शहर की जनता भी लगभग प्रतिवर्ष बारिश के समय ऐसी बाढ़ की स्थिति का सामना करने भी तैयार रहती है, एवं शहर के लोग पूरी मुस्तैदी से इस दौरान अपनी सजगता दिखाते हुए प्रशासन के कार्यों में अपना सहयोग करते हैं, तथा प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ आम जनता को ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से राहत पहुंचाने की दिशा में अपना योगदान देता है

कुशल बाढ़ आपदा प्रबंधन-- <em>शक्ति कलेक्टर के निर्देशन में चंद्रपुर में राहत शिविर सहित आपदा प्रबंधन को लेकर हुई बेहतर कार्ययोजना, कलेक्टर,डभरा एसडीएम एवं तहसीलदार के निरंतर मॉनिटरिंग से व्यवस्था बनी बेहतर, महानदी का घटा जलस्तर लोगों ने ली राहत, सीएमओ आनंद कुमार राय भी अपनी टीम के साथ रहे सजग</em> kshititech
शक्ति जिले के अंतिम छोर पर बसे चंद्रपुर की महानदी
कुशल बाढ़ आपदा प्रबंधन-- <em>शक्ति कलेक्टर के निर्देशन में चंद्रपुर में राहत शिविर सहित आपदा प्रबंधन को लेकर हुई बेहतर कार्ययोजना, कलेक्टर,डभरा एसडीएम एवं तहसीलदार के निरंतर मॉनिटरिंग से व्यवस्था बनी बेहतर, महानदी का घटा जलस्तर लोगों ने ली राहत, सीएमओ आनंद कुमार राय भी अपनी टीम के साथ रहे सजग</em> kshititech
आदिशक्ति मां चंद्रहासिनी देवी की कृपा से चंद्रपुर में बाढ़ आपदा प्रबंधन में लोगों को मिली राहत

प्रातिक्रिया दे

Back to top button