छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

हल्की बारिश में लग गया सड़क पर जाम– सक्ति-अड़भार मार्ग पर सड़क निर्माण में हो रही विभागीय लापरवाही से परेशान आम जनता, विभाग को नहीं नागरिकों की सुविधाओं से सरोकार, सड़क पर मिट्टी डालने से लगा 23 जून की सुबह भारी जाम

हल्की बारिश में लग गया सड़क पर जाम-- <em>सक्ति-अड़भार मार्ग पर सड़क निर्माण में हो रही विभागीय लापरवाही से परेशान आम जनता, विभाग को नहीं नागरिकों की सुविधाओं से सरोकार, सड़क पर मिट्टी डालने से लगा 23 जून की सुबह भारी जाम</em> Console Corptech
शक्ति से अड़भार मुख्य मार्ग पर विभागीय लापरवाही से 23 जून की सुबह थोड़ी ही बारिश में लग गया जाम
हल्की बारिश में लग गया सड़क पर जाम-- <em>सक्ति-अड़भार मार्ग पर सड़क निर्माण में हो रही विभागीय लापरवाही से परेशान आम जनता, विभाग को नहीं नागरिकों की सुविधाओं से सरोकार, सड़क पर मिट्टी डालने से लगा 23 जून की सुबह भारी जाम</em> Console Corptech
शक्ति से अड़भार मुख्य मार्ग पर विभागीय लापरवाही से 23 जून की सुबह थोड़ी ही बारिश में लग गया जाम

सक्ति-अड़भार मार्ग पर सड़क निर्माण में हो रही विभागीय लापरवाही से परेशान आम जनता, विभाग को नहीं नागरिकों की सुविधाओं से सरोकार, सड़क पर मिट्टी डालने से लगा 23 जून की सुबह भारी जाम

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति से अड़भार तक बन रही सड़क निर्माण के कार्य में संबंधित निर्माण एजेंसी एवं विभागीय लापरवाही से सड़क पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है, तथा क्षेत्र में हुई बारिश के चलते सड़क की मिट्टी ने जहां लोगों के आवागमन को बाधित कर दिया है, तो वही 23 जून की सुबह भी उक्त मार्ग पर जाम लगा रहा तथा घंटों जेसीबी एवं अन्य वाहन से मिट्टी को साफ करने के बाद ही यातायात बहाल हो सकी तथा दो पहिया वाहन चालक तो उक्त मार्ग से गुजर ही नहीं पा रहे थे, ज्ञात हो कि उपरोक्त सड़क निर्माण में संबंधित विभाग द्वारा बरती जा रही उदासीनता के चलते क्षेत्रवासी बेहद परेशान हैं, तथा वर्षों पूर्व प्रारंभ हुई यह सड़क आज पर्यंत तक पूर्ण नहीं हो पाई है, एवं जिसका खामियाजा सीधा-सीधा आम नागरिक भुगत रहे हैं, तथा अड़भार शहर वासियों ने भी मांग की है कि उपरोक्त सड़क निर्माण को शीघ्र ही बारिश को देखते हुए पूर्ण किया जाए अन्यथा जनता आंदोलन करेगी

प्रातिक्रिया दे

Back to top button