नूपुर की मेहनत से संवर गया तालाब–कलेक्टर नूपुर के प्रयासों से चांगोपारा के दुकाल सागर तालाब में भरा लबालब पानी, ग्रीष्म ऋतु में किया गया था जन भागीदारी से गहरीकरण का कार्य, नगर पालिका एवं मोहल्ले वासियों ने भी दिया था योगदान, क्षेत्रवासी कर रहे नूपुर के प्रयासों की प्रशंसा, आईने की तरह तालाब के पानी में प्रतिबिंब आ रहा नजर
कलेक्टर नूपुर के प्रयासों से चांगोपारा के दुकाल सागर तालाब में भरा लबालब पानी, ग्रीष्म ऋतु में किया गया था जन भागीदारी से गहरीकरण का कार्य, नगर पालिका एवं मोहल्ले वासियों ने भी दिया था योगदान, क्षेत्रवासी कर रहे नूपुर के प्रयासों की प्रशंसा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिले की IAS कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने विगत महीनो ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ से पूर्व ही शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 10, वार्ड क्रमांक- 01, वार्ड क्रमांक- 02 एवं ग्राम पंचायत- नंदेलीभाटा तथा ग्राम पंचायत-बोइरडीह को जोड़ने वाले भव्य दुकाल सागर तालाब को जन भावनाओं को देखते हुए वहां जन भागीदारी से गहरीकरण का कार्य प्रारंभ करवाया था
तथा शक्ति शहर के इतिहास में देखे तो पहली बार किसी निस्तारी वाले सार्वजनिक तालाब का ऐसा गहरीकरण का कार्य मोहल्ले वासियों के जुनून एवं जिला प्रशासन के सहयोग से संभव हो सका एवं गहरीकरण कार्य के प्रारंभ से ही जहां भारी संख्या में संसाधन लगाकर तालाब को खोदा गया तो वहीं यह तालाब प्रतिदिन हजारों लोगों के निस्तारी का तालाब है, जहां की कई वार्डों के लोग एवं ग्राम पंचायत के लोग यहां से निस्तारी करते हैं, वर्तमान में बारिश के मौसम में यह तालाब पूर्ण रूप से पानी से लबालब भर चुका है, तथा पूरा तालाब स्वच्छ होकर लोगों के निस्तारी के काम में आ रहा है, एवं क्षेत्र के लोगों ने कहा की शक्ति कलेक्टर एवं नगर पालिका के हम आभारी हैं जिन्होंने इस तालाब को दशकों बाद साफ सफाई करवाया तथा उन्होंने पहले कभी इस तालाब की सफाई नहीं देखी थी
ज्ञात हो की शक्ति जिले की कलेक्टर जिले में रचनात्मक कार्यों को लेकर अपना सक्रिय योगदान देती हैं एवं तालाबों के संरक्षण की दिशा में कलेक्टर का यह प्रयास प्रशंसनीय है