छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

डभरा पुलिस टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता से इंडेन गैस एजेंसी के कर्मचारी से हुई लूट के मामले में त्वरित करवाई, आरोपी गिरफ्तार, नगद रकम भी पुलिस ने करी जब्त, टी की सक्रियता से अपराधों में लग रहा लगाम अपराधियों में दशहत, एडिशनल एसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी, टी नरेंद्र यादव ने कहा– अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस का पहला कर्तव्य

<em>डभरा पुलिस टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता से इंडेन गैस एजेंसी के कर्मचारी से हुई लूट के मामले में त्वरित करवाई, आरोपी गिरफ्तार, नगद रकम भी पुलिस ने करी जब्त, टी की सक्रियता से अपराधों में लग रहा लगाम अपराधियों में दशहत, एडिशनल एसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी, टी नरेंद्र यादव ने कहा-- अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस का पहला कर्तव्य</em> Console Corptech
एडिशनल एसपी गायत्री सिंह लूट की घटना की जानकारी देते हुए
<em>डभरा पुलिस टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता से इंडेन गैस एजेंसी के कर्मचारी से हुई लूट के मामले में त्वरित करवाई, आरोपी गिरफ्तार, नगद रकम भी पुलिस ने करी जब्त, टी की सक्रियता से अपराधों में लग रहा लगाम अपराधियों में दशहत, एडिशनल एसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी, टी नरेंद्र यादव ने कहा-- अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस का पहला कर्तव्य</em> Console Corptech
डभरा पुलिस ने बरामद की लूट की रकम
<em>डभरा पुलिस टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता से इंडेन गैस एजेंसी के कर्मचारी से हुई लूट के मामले में त्वरित करवाई, आरोपी गिरफ्तार, नगद रकम भी पुलिस ने करी जब्त, टी की सक्रियता से अपराधों में लग रहा लगाम अपराधियों में दशहत, एडिशनल एसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी, टी नरेंद्र यादव ने कहा-- अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस का पहला कर्तव्य</em> Console Corptech
पुलिस थाना डभरा के ऊर्जावान नगर निरीक्षक नरेंद्र यादव

डभरा पुलिस टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता से इंडेन गैस एजेंसी के कर्मचारी से हुई लूट के मामले में त्वरित करवाई, आरोपी गिरफ्तार, नगद रकम भी पुलिस ने करी जब्त, टी की सक्रियता से अपराधों में लग रहा लगाम अपराधियों में दशहत, एडिशनल एसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी, टी नरेंद्र यादव ने कहा– अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस का पहला कर्तव्य

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति जिले के अंतर्गत पुलिस थाना डभरा में हुई लाखों रुपए की बड़ी लूट के मामले में डभरा पुलिस के टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता से जहां पुलिस ने घटना के कुछ घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लूट की पूरी रकम भी जप्त कर ली है,तो वहीं टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता की क्षेत्रवासी भी प्रशंसा कर रहे हैं, एवं पुलिस थाना डभरा का जब से नरेंद्र यादव ने पदभार ग्रहण किया है,तब से अपराधियों की शामत आ गई है,टीआई नरेंद्र यादव की सजगता एवं तत्परता से अवैध शराब,जुआ एवं विभिन्न प्रकरणों में पुलिस की कार्रवाई प्रशंसनीय है

इसी श्रृंखला में दिनांक 20.09.2023 श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया गायत्री सिंह (रा.पु.से.). अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर / डभरा सुभाषदास के द्वारा जिला में हो रहे चोरी / लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े निर्देश दिये गये हैं । दिनांक 20.09.2023 को प्रार्थी विक्रम अग्रवाल के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके यहाँ काम करने वाले चन्द्रप्रकाश सिदार ग्राम कुसुमार का रहने वाला जो धरमकोटा में काम करता था जो आज दिनांक 20.09.2023 को कंवली इण्डेन गैस एजेंसी का बिक्री पैसा लाने के लिए भेजा था जो 10:30 बजे किसी दुसरे के मोबाईल नं. से मुझे फोन करके बताया कि ला रहे पैसा को पुटीडीह नाला पार करने के बाद कुछ दूर में दो बाईक वाले मास्क धारण किये हुए थे जो पिस्टल दिखाकर 197000 रू. तथा मोबाईल, मोटर सायकल की चाँबी को छिन लिये हैं कि सूचना तस्दीक करने एवं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन करने तथा प्रार्थी से हिकमत अमली एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उक्त रकम को गैस एजेन्सी के नौकर द्वारा डभरा लेकर आते समय स्वयं के द्वारा खरीदी हुई बाईक का किश्त अदा करने हेतु उक्त रकम को खेत में ग्राम कोटमी के पास छिपाकर रख देना तथा स्वयं के द्वारा चोरी करना । मोबाईल एवं चॉबी को धान के खेत में फेंकना बताया

प्रार्थी विक्रम अग्रवाल निवासी डभरा की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 314 / 23 धारा 381 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था । नगदी रकम गैस एजेन्सी के नौकर चन्द्रप्रकाश सिदार ग्राम कुसुमार के निशानदेही पर बरामद कर ली गई है । मोबाईल एवं मोटर सायकल चॉबी अंधेरा होने के कारण बरामद नहीं हुई है,प्रयास किया जा रहा है विवेचना जारी है, वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस थाना टीआई नरेंद्र यादव ने अपनी पूरी टीम के साथ पूरे मामले को अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की, जिसका परिणाम पुलिस को प्राप्त हुआ एवं क्षेत्र वासियों का कहना है की पहली बार पुलिस की तत्परता एवं सजगता देखने को मिली है, तथा टी नरेंद्र यादव ने जब से डभरा थाने का पदभार संभाला है तब से अपराधों पर नियंत्रण होने लगा है, तो वहीं आए दिन अपराधिक मामलों में भी पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है

एवं उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव, निरीक्षक अमित सिंह (सायबर) व उनके स्टॉप, स.उ.नि. एस. एन. मिश्रा, नावागौटिया जोशिला, प्र. आर. प्रेम राठौर, आरक्षक शिव यादव, लक्ष्मीनारायण पटेल, दिपेन्द्र मधुकर, घनश्याम पाण्डेय, जोगेश राठौर का योगदान रहा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button