*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

फिजियोथैरेपी में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली बिटिया का हुआ सम्मान,लिनेश डॉ. शालू पाहवा ने कहा- आज पूरे देश में बेटियां अपने हुनर से कर रही नाम रोशन, बेटियां हैं हमारे गौरव

फिजियोथैरेपी में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली बिटिया का हुआ सम्मान,लिनेश डॉ. शालू पाहवा ने कहा- आज पूरे देश में बेटियां अपने हुनर से कर रही नाम रोशन, बेटियां हैं हमारे गौरव kshititech
गोल्ड मेडल हासिल करने वाली बिटिया एवं उनकी मां का भी हुआ सम्मान

फिजियोथैरेपी में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली बिटिया का हुआ सम्मान,लिनेश डॉ. शालू पाहवा ने कहा- आज पूरे देश में बेटियां अपने हुनर से कर रही नाम रोशन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-आंल इंडिया लीनेस क्लब्स सेवा कार्य में अग्रणी है,लीनेस क्लब सक्ती ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट एक डिस्ट्रिक्ट एक सेवा के तहत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मां से बेटी सवाई अर्थात् बेटी मां से बढ़कर है,और बेटी भी एक महिला ही है, इसी के तहत सक्ती की बेटी जिसे फिजियोथैरेपी में गोल्ड मेडल पाया, उसका सम्मान मां के साथ किया, इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट एक्सक्यूटिव आफिसर डॉ शालू पाहवा ने कहा कि आज बेटियां किसी से काम नहीं है, एवं बेटियों ने आज पूरे देश में बड़े-बड़े पदों पर अपने हुनर से सफलता हासिल की है, तथा हमारे शक्ति की भी इस बेटी ने फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में गोल्ड मेडल हासिल कर पूरे अंचल को गौरवांनित किया है, जिसके लिए मैं इन्हें एवं उनके पूरे परिवार को बधाई देती हूं,इस दौरान प्रशासनिक सह सचिव लीनेस अनीता सिंह, पूर्व अध्यक्ष विजिया जायसवाल,क्लब सचिव भगवती देवांगन, क्लब कोषाध्यक्ष पूनम साहू,रीता राज, ललिता साहु,कलेश्वरी साहू,रामकुमार साहू,मीरा देवांगन, विनिता जायसवाल, प्रभा जायसवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Back to top button