छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

अवैध खनिजों के उत्खनन एवं परिवहन में कार्रवाई के लिए जिला खनिज विभाग शक्ति सक्रिय- 17 अक्टूबर को 13 वाहनों पर की गई कड़ी कार्रवाई, कलेक्टर टोपनो साहब के निर्देशन में खनिज विभाग सक्रिय, खनिज विभाग निरंतर करता है अवैध उत्खनन पर कारवाई

अवैध खनिजों के उत्खनन एवं परिवहन में कार्रवाई के लिए जिला खनिज विभाग शक्ति सक्रिय- 17 अक्टूबर को 13 वाहनों पर की गई कड़ी कार्रवाई, कलेक्टर टोपनो साहब के निर्देशन में खनिज विभाग सक्रिय, खनिज विभाग निरंतर करता है अवैध उत्खनन पर कारवाई Console Corptech
शक्ति जिला खनिज विभाग की 17 अक्टूबर को अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन पर की गई कार्रवाई
अवैध खनिजों के उत्खनन एवं परिवहन में कार्रवाई के लिए जिला खनिज विभाग शक्ति सक्रिय- 17 अक्टूबर को 13 वाहनों पर की गई कड़ी कार्रवाई, कलेक्टर टोपनो साहब के निर्देशन में खनिज विभाग सक्रिय, खनिज विभाग निरंतर करता है अवैध उत्खनन पर कारवाई Console Corptech
शक्ति जिला खनिज विभाग की 17 अक्टूबर को अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन पर की गई कार्रवाई

अवैध खनिजों के उत्खनन एवं परिवहन में कार्रवाई के लिए जिला खनिज विभाग शक्ति सक्रिय- 17 अक्टूबर को 13 वाहनों पर की गई कड़ी कार्रवाई, कलेक्टर टोपनो साहब के निर्देशन में खनिज विभाग सक्रिय

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल के खबर

सकती-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार जिला सक्ती में खनिज रेत के अवैध उत्खनन् एवं परिवहन पर 17 अक्टूबर 2024 को महानदी निकट स्थित ग्राम करही, डोटमा एवं मिरौनी क्षेत्र से अवैध रेत परिवहन में संलिप्त 07 ट्रेक्टरों पर कार्यवाही कर खनिज मय वाहन को थाना हसौद के सुरक्षार्थ में रखा गया है तथा डभरा क्षेत्र से कुल 06 वाहन में से 04 वाहन (01 हाईवा, 03 ट्रेक्टर गिट्टी) एवं 02 वाहन रेत को कार्रवाई कर थाना डभरा के सुरक्षार्थ में रखा गया है, कुल 13 वाहनों पर खनिज के अवैध परिवहन पर कार्यवाही कर थाना के सुरक्षार्थ में रखा गया है। सभी वाहनों पर छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 के तहत् कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री तोपनो के निर्देशानुसार सतत् कार्यवाही सभी क्षेत्रों में की जा रही है

Back to top button