लिटिल फ्लावर स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान मेला,प्रदर्शनी एवं विज्ञान नाटिका का आयोजन, लिटिल फ्लावर के 3 साइंस मॉडल का जोन स्तर पर हुआ चयन, जिला शिक्षा अधिकारी मैडम एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी भी रहे मौजूद



लिटिल फ्लावर स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान मेला,प्रदर्शनी एवं विज्ञान नाटिका का आयोजन : लिटिल फ्लावर के 3 साइंस मॉडल का जोन स्तर पर हुआ चयन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान नाटिका ,विज्ञान प्रश्नमंच ,विज्ञान क्लब ,पश्चिम भारत विज्ञान मेला, राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अनुसंधान रायपुर के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी कुमुदनी बाघ द्विवेदी के निर्देशन में एवं राकेश अग्रवाल एवं विज्ञान मेला नोडल अधिकारी छबि राठौर के मार्गदर्शन में इस वर्ष जिला सक्ती में जिला स्तरिय विज्ञानमेला का आयोजन 17/10/2024 को लिटिल फ्लावर स्कूल ,सक्ती में किया गया जिसमें जिला शक्ति के चारो विकास खण्ड जैजैपुर ,मालखरौदा,सक्ती एवं डभरा के अलग-अलग शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल एवं अशासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रतिभागी एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक व छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी कुमुदनी बाघ द्विवेदी ने बाल वैज्ञानिक एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि “आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है “बच्चों को ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में प्राचीन उपलब्धियां से अवगत कराते हुए उनमें क्रिया आधारित अध्ययन, अवलोकन, अन्वेषण एवं संश्लेषण प्रवृत्ति का विकास करना एवं वैज्ञानिक नवाचार को प्रोत्साहित करना है। जिला नोडल अधिकारी छबिलाल राठौर ने कहा कि इस प्रकार आयोजन से छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आती है।प्रतियोगिता का मुख्य विषय “सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी था ” प्रदर्शनी में प्रतिभागी अपना मॉडल तैयार कर सम्मिलित हुए l बच्चों ने खेती करने की प्रक्रिया को मॉडल के माध्यम से समझाया। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे विज्ञान मेला देखने पहुंचे थे। छात्र-छात्राओं ने मॉडल देखकर विज्ञान के प्रति समझ विकसित की। शिक्षा विभाग के डीईओ , प्राचार्य , व्याख्याता गण ने मॉडल का निरीक्षण किया। मंगलवार को आयोजित विज्ञान मेले के आयोजन में छात्र-छात्राओं ने सहज उपलब्ध सामग्री का उपयोग कर पाठयक्रम आधारित विज्ञान मॉडल तैयार करके प्रदर्शित किया । इस विज्ञान मेले में मुख्य रूप से राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण से संबंधी माडल बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। विज्ञान प्रदर्शनी में मंच संचालन व्याख्याता कमलादपि गबेल ने किया । विद्यालय में विज्ञान मेला, विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता, राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। छात्रों ने मॉडल के प्रयोगों के संबंध में जानकारी दी।
जिले के सभी चयनित प्रतिभागी ज़ोन स्तर बिलासपुर में 29 अक्टूबर 2025 को उन्नत शिक्षा महाविद्यालय , बिलासपुर में सम्मिलित होंगे । विद्यालय से चयनित विद्यार्थियों शोएब अली ,संतु कुमार , आराध्या अग्रवाल, आंचल यादव , अवि देवांगन,
का जोन स्तर पर चयन होने पर विद्यालय के प्रबंधक टी.पी. उपाध्याय , मोहम्मद अनीस खान तथा विद्यालय परिवार प्राचार्य एवं सभी शिक्षक शिक्षकों ने शुभकामनाएं दीं।