जांजगीर चांपा जिले में भारत स्काउट गाइड की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न, जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव ने कहा- एक राखी, सैनिक भाई के नाम कार्यक्रम का हुआ जिले में शुभारंभ, जिले के 100 स्कूलों के प्राचार्य पहुंचे बैठक में, जांजगीर चांपा जिले में स्काउटिंग गतिविधियों को लेकर बनी बड़ी कार्य योजना, हितेश के नेतृत्व में स्काउटिंग को मिल रहा जिले में नया आयाम




जांजगीर चांपा जिले में भारत स्काउट गाइड की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न, जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव ने कहा- एक राखी, सैनिक भाई के नाम कार्यक्रम का हुआ जिले में शुभारंभ, जिले के 100 स्कूलों के प्राचार्य पहुंचे बैठक में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला जांजगीर चांपा द्वारा जिला ऑडिटोरियम में वार्षिक समीक्षा एवं प्राचार्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्काउट गाइड जिला जांजगीर चम्पा के जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव ने करी, इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव ने जांजगीर चांपा जिले की स्काउटिंग गतिविधियों से अवगत कराते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी दी, साथ ही श्री यादव ने कहा कि स्काउटिंग केवल गतिविधि नहीं है,बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है। यह अनुशासन,सेवा,नेतृत्व व पर्यावरण के प्रति जागरूक करता है
बैठक में जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों,शासकीय एवं निजी विद्यालयों के प्राचार्यों तथा स्काउटर-गाइडर्स ने भाग लिया।इस दौरान स्काउटिंग यूनिट संचालन की स्थिति,ओवाईएमएस पंजीयन, वित्तीय वर्ष 2024-25 की आय-व्यय रिपोर्ट,अंशदान राशि का विवरण,एवं आगामी सत्र 2025-26 के लिए प्रस्तावित गतिविधियों की समीक्षा की गई,बैठक में सहायक राज्य आयुक्त भूपेन्द्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे,अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव ने की..मोहनलाल कौशिक (बीईओ पामगढ़) डॉ.अखिलेश कटकवार (प्राचार्य, ज्ञानदीप),मनोज पांडेय (प्रदेश सचिव, निजी विद्यालय संघ), एवं प्रेमलाल पांडेय (जिला क्रीड़ा अधिकारी) विशेष रूप से उपस्थित रहे।जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव ने अपने उदगार में कहा कि जांजगीर चांपा जिला विविध विशिष्टता के लिए अपनी एक पहचान प्रदेश में रखता है,परंतु आने वाले समय में हमारा जिला स्काउट के नाम से भी पहचाना जाएगा,स्काउटिंग में हमारे जिला का भविष्य उज्ज्वल है,संचालन जिला सचिव दीपक कुमार यादव ने किया।डॉ.सुरेन्द्र कुमार सोनी (डीओसी स्काउट), डॉ.धनमत महंत (डीटीसी गाइड), पूरनलाल पटेल (डीटीसी ),श्वेता जायसवाल (डीओसी गाइड), संजय कुमार यादव (ट्रेनिंग काउंसलर),अनिल सिदार,अनुभव तिवारी (मीडिया प्रभारी),बैठक में राज्य स्तरीय अभियान “एक राखी सैनिक भाई के नाम” की भी जिले से शुरुआत की गई, जिसमें स्काउट्स व गाइड्स सैनिकों को राखियाँभेजकर उनके शौर्य,त्याग और देशप्रेम को नमन करेंगे,कार्यक्रम के अंत में जिले के उत्कृष्ट स्काउटर-गाइडर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 100 विद्यालयों के प्राचार्य एवं 204 स्काउटर-गाइडर्स शामिल हुए,प्राचार्य डी भगत,योगेन्द्र शुक्ला,आशीष मिश्रा,बसंत चतुर्वेदी,सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे..कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील पांडेय,पुष्पेंद्र निर्मलकर,अमितेश राठौर,गोलू दुबे,गौतम यादव,छत्रपाल विजय,गजेंद्र कर्ष,हरि सोनवानी,विनोद यादव,जैकी यादव,सत्या सोनी सहित बड़ी संख्या में सहयोगी उपस्थित थे*