छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में संपन्न हुआ जिला विधिक जागरूकता शिविर, जजों ने विधिक साक्षरता को लेकर जागरूक किया विद्यार्थियों को, जजों ने कहा– सही निर्णय व्यक्ति को ले जाता है सफलता की ओर, सीनियर एडवोकेट गिरधर जायसवाल भी रहे मौजूद

<em>शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में संपन्न हुआ जिला विधिक जागरूकता शिविर, जजों ने विधिक साक्षरता को लेकर जागरूक किया विद्यार्थियों को, जजों ने कहा-- सही निर्णय व्यक्ति को ले जाता है सफलता की ओर, सीनियर एडवोकेट गिरधर जायसवाल भी रहे मौजूद</em> Console Corptech
शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में 19 अगस्त को आयोजित विधिक जागरूकता शिविर
<em>शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में संपन्न हुआ जिला विधिक जागरूकता शिविर, जजों ने विधिक साक्षरता को लेकर जागरूक किया विद्यार्थियों को, जजों ने कहा-- सही निर्णय व्यक्ति को ले जाता है सफलता की ओर, सीनियर एडवोकेट गिरधर जायसवाल भी रहे मौजूद</em> Console Corptech
शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में 19 अगस्त को आयोजित विधिक जागरूकता शिविर

शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में संपन्न हुआ जिला विधिक जागरूकता शिविर, जजों ने विधिक साक्षरता को लेकर जागरूक किया विद्यार्थियों को, जजों ने कहा– सही निर्णय व्यक्ति को ले जाता है सफलता की ओर, सीनियर एडवोकेट गिरधर जायसवाल भी रहे मौजूद

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-जीवन मे सही निर्णय आपको सफलता की ओर ले जाती है इस लिए अपने लक्ष्य पहले तैयारी करना चाहिए उक्त विचार जिंदल वर्ल्ड स्कूल कंचन पुर जिला शक्ति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश सुरेश कुमार सोनी के निर्देशन एव तालुका विधिक सेवा समिति सक्ति द्वारा विधिक एव जागरूकता शिविर के अवसर पर प्रथम अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश बी आर साहू ने कहा। श्री साहू ने कानून में अधिकार एवँ कर्तव्य दोनों को समझने की आवश्यकता है दूसरे के अधिकार का अतिक्रमण नहीं करना चाहिए आगे कहा कि कानून का सबको पालन करना चाहिए उलंघन हो जाने से बहुत सारी दिक्कतें आती है जो भविष्य के लिए कष्टदायक होता है। और भविष्य में आगे बढ़ने की ओर रुकावट डालता है,पुलिस कार्यवाही में बाधा नहीं डालना चाहिए शान्ति पूर्वक सभा करने का अधिकार है संगठन बनाने का अधिकार है भारत देश मे कहि भी बेरोकटोक आ जा सकते हैं अपने देश के भीतर रोज़ी रोजगार कर सकते हैं निवास कहि भी कर सकते हैं

जिला विधिक साक्षरता शिविर के दौरान इसके अतिरिक्त मोटर व्हीकल एक्ट, पाक्सो एक्ट, साइबर क्राइम एवं हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी गई। अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि अपने वाणी पर नियंत्रण रहे कोई भी विवाद गलत बात बोलने से शुरू होता हैं स्कूल से निकलने के बाद आवश्यक दस्तावेज जैसे कि जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी।जिंदल वल्र्ड स्कूल के छात्र छात्राओं के पूछे गए पश्नो का जवाब दिया कार्यक्रम के प्रारंभ में शाला परिवार द्वारा अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के अलावा प्राचार्य , आरक्षक विकास राठौरविकास कुम्भकार पैरालीगल वालिंटियर मनीष साहू रजनी निराला उमा वर्मा नन्द किशोर सोनवानी सहित स्कूल के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button