छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

जिले की अलग-अलग खबरें एक साथ– शक्ति में कृषि विभाग की छापामार करवाई, शक्ति कलेक्टर नूपुर एवम सीएमएचओ राठौर की पहल पर टीवी मुक्त अभियान में जिला हुआ सम्मानित, महिला बाल विकास द्वारा परियोजना स्तर पर महिला जागृति सम्मेलन आयोजित, मुख्यमंत्री बघेल ने राजीव न्याय योजना की किस्त करी स्थानांतरित

जिले की अलग-अलग खबरें एक साथ-- <em>शक्ति में कृषि विभाग की छापामार करवाई, शक्ति कलेक्टर नूपुर एवम सीएमएचओ राठौर की पहल पर टीवी मुक्त अभियान में जिला हुआ सम्मानित, </em>महिला बाल विकास द्वारा <em>परियोजना स्तर पर महिला जागृति सम्मेलन आयोजित, मुख्यमंत्री बघेल ने राजीव न्याय योजना की किस्त करी स्थानांतरित</em> Console Corptech
टीवी मुक्त भारत के अभियान में शक्ति जिला सम्मानित
जिले की अलग-अलग खबरें एक साथ-- <em>शक्ति में कृषि विभाग की छापामार करवाई, शक्ति कलेक्टर नूपुर एवम सीएमएचओ राठौर की पहल पर टीवी मुक्त अभियान में जिला हुआ सम्मानित, </em>महिला बाल विकास द्वारा <em>परियोजना स्तर पर महिला जागृति सम्मेलन आयोजित, मुख्यमंत्री बघेल ने राजीव न्याय योजना की किस्त करी स्थानांतरित</em> Console Corptech
कृषि विभाग की कीटनाशक दवा दुकानों पर छापामार कार्रवाई
जिले की अलग-अलग खबरें एक साथ-- <em>शक्ति में कृषि विभाग की छापामार करवाई, शक्ति कलेक्टर नूपुर एवम सीएमएचओ राठौर की पहल पर टीवी मुक्त अभियान में जिला हुआ सम्मानित, </em>महिला बाल विकास द्वारा <em>परियोजना स्तर पर महिला जागृति सम्मेलन आयोजित, मुख्यमंत्री बघेल ने राजीव न्याय योजना की किस्त करी स्थानांतरित</em> Console Corptech
महिला बाल विकास विभाग द्वारा परियोजना स्तर पर महिला जागृति शिविर आयोजित

शक्ति में कृषि विभाग की छापामार करवाई, शक्ति कलेक्टर नूपुर एवम सीएमएचओ राठौर की पहल पर टीवी मुक्त अभियान में जिला हुआ सम्मानित, परियोजना स्तर पर महिला जागृति सम्मेलन आयोजित, मुख्यमंत्री बघेल ने राजीव न्याय योजना की किस्त करी स्थानांतरित

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-सक्ती विकासखण्ड के ग्राम कनेटी में संचालित फर्म मेसर्स सुभाष कृषि केंद्र एवं तेज कृषि केंद्र के विक्रय फर्म पर कृषि विभाग की अनुभाग स्तरीय टीम ने विगत दिवस दबिश दी। जांच के दौरान मेसर्स सुभाष कृषि केंद्र कनेटी के फर्म के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सम्बन्धित के फर्म पर कुल 5 कृषि उत्पाद के स्त्रोत प्रमाण पत्र, उनके वैध अनुज्ञप्ति में इंद्राज न होने, विक्रय स्थल पर कालंतित दवा का भंडारण नियत स्थल पर न होने व कार्यालय उप संचालक कृषि से प्रसारित आदेश के तहत जिसमे एक कृषि उत्पाद का नमूना परिणाम अमानक हो जाने के कारण उक्त उत्पाद समान बैच के दवा का भंडारण होने के कारण आगामी आदेश पर्यन्त तक विक्रय प्रतिबन्ध कर जांच के दौरान पाई गई अनियमितता के आधार पर स्पष्टीकरण जारी किया गया। इसी प्रकार जांच के अगले क्रम में कनेटी में ही संचालित मेसर्स तेज कृषि केंद्र के विक्रय स्थल एवं भण्डारण स्थल का निरीक्षण किया गया। जहां पर कुल 4 कृषि उत्पादों का स्त्रोत प्रमाण पत्र वैध अनुज्ञप्ति में इंद्राज न पाए जाने एवं कुल 2 प्रतिबंधित कीटनाशक औषधि का भंडारण पाया गया व जांच के दौरान पाई गई अनियमितता के आधार पर सम्बन्धित को स्पष्टीकरण जारी किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान कृषि विभाग से श्री कृतराज अनुविभागीय कृषि अधिकारी, जे.के.साहू विकासखण्ड स्तरीय निरीक्षक, श्रीमती अंजू गवेल ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवम कृषि विभाग की अन्य टीम उपस्थित थी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न न्याय योजनाओं के तहत 2055 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का किया ऑनलाईन भुगतान,कलेक्टर श्रीमती पन्ना सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए कार्यक्रम में,सक्ती जिले के चंद्रपूर और भोथिया तहसील का भी हुआ शुभारंभ

सक्ति-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती ‘‘सद्भावना दिवस‘‘ के अवसर पर महासमुंद के हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में न्याय योजनाओं सहित अन्य योजनाओ के हितग्राहियों किसानों, मजदूरों, ग्रामीण और पशुपालकों को 2055.60 करोड़ रूपए की राशि का ऑनलाईन भुगतान किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 18 नवीन तहसीलों एवं 13 अनुविभागीय कार्यालयों का वीडियो कॉन्फ्रेंस से शुभारंभ किया। इन्हें मिलाकर प्रदेश के 33 जिलों में 122 राजस्व अनुविभाग तथा 250 तहसील हो गए है। इनमे सक्ती जिले के चंद्रपूर और भोथिया तहसील का भी शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना सहित अध्यक्ष नगर पंचायत चंद्रपूर श्रीमती भारती उरांव, चंद्रपूर विधायक प्रतिनिधि श्री रामेश्वर माली, एल्डरमैन नगर पंचायत चंद्रपूर श्री आयुष अग्रवाल, सरपंच भोथिया कौशील्या समारू चंद्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे,मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के हितग्राहियों को योजना की द्वितीय किश्त के रूप में 1810 करोड़ रूपए का भुगतान किया। इस राशि को मिलाकर प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के 24.30 लाख किसानों को अब तक 21 हजार 912 करोड़ रूपए की इनपुट सब्सिडी का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह मुख्यमंत्री ‘राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के हितग्राहियों को दूसरी किश्त के रूप में 168.63 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया। इस राशि को मिलाकर योजना के 5.6 लाख हितग्राहियों को अब तक 758.03 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है,कार्यक्रम में श्री बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब को 66.21 करोड़ रूपए की राशि का अंतरण किया। युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए राज्य में गठित किए 13 हजार 242 क्लबों को अब तक 132.48 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 9.65 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया। इस राशि को मिलाकर योजना के तहत अब तक महिला स्व-सहायता समूहों, गौठान समितियों और ग्रामीणों को 551.31 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। श्री बघेल ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री परब सम्मान निधि योजना के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को 1.11 करोड़ रूपए की राशि का अंतरण किया। इस राशि को मिलाकर 6111 ग्राम पंचायतों को स्थानीय उत्सवों को मनाने के लिए 6.11 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। इस गरिमामय समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव और मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

परियोजना स्तरीय महिला जागृति शिविर का हुआ आयोजन

सक्ति- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के दिशा निर्देशन में एकीकृत बाल विकास परियोजना सक्ती के तत्वावधान में परियोजना स्तरीय महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता जागरूकता के तहत् अल्पना, रेहन प्रतियोगिता (चावल के आटे से डिजाइन बनाना), रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश राठौर जनपद पंचायत अध्यक्ष के द्वारा मतदाता जागरूकता के बारे में बताया गया कि मतदान महादान है, हमे बिना पूर्वाग्रह के तथा बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का उपयोग करना चाहिए और चुनाव के इस महापर्व में अपना अमूल्य योगदान देने का आग्रह किया साथ ही इस अवसर पर नये वधु एवं वोटर का स्वागत भी किया गया, इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रीना वाजपेयी के द्वारा महिलाओं के अधिकारों से संबंधित जानकारी के साथ सभी से विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के बारे में कहा गया। उनके द्वारा कुपोषण मुक्ति के लिए सभी को प्रोत्साहित किया गया। पुलिस विभाग की ओर से एस.एल. राठौर के द्वारा महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गयी साथ ही अभिव्यक्ति एप्प के बारे में बताया गया कि उसका उद्देश्य क्या है और इस एप के माध्यम से किस तरह से सहयोग ले सकते है। बी.आर.सी. राधेश्याम शर्मा द्वारा महिलाओं को किस प्रकार से जागरूक रहना चाहिए तथा बालिकाओं की शिक्षा से संबंधित जानकारी दी गईं। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में नारियों की पूजा की जाती थी कहा जाता था की जहॉ नारियों की पूजा की जाती है वहा लक्ष्मी का निवास होता है। उन्होंने कहा कि मॉ बच्चे की पहली गुरू होती है, इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा स्वीप के अल्पना या रेहन बनाया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर माधवी बरेठ, द्वितीय स्थान पर रामेश्वरी मैत्री, तृतीय स्थान पर पूर्णिमा राठौर रही तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनिता खैरवार, द्वितीय स्थान पर गिरजा चन्द्रा तथा तृतीय स्थान पर गीता चौहान रही।साथ ही मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मतदाता जागरूकता का शपथ भी दिलाया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत सभापति श्रीमती मधु प्रदीप राठौर, श्रीमती शारदा चौहान कृषि स्थायी समिति सभापति, जिला सक्ती के समस्त पर्यवेक्षक तथा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सक्ती जिला को मिला पुरस्कार

सक्ति-कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के कुशल मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग जिला सक्ती निरंतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में अग्रसर है। इसी कड़ी में टी बी मुक्त भारत अभियान के संचालन में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए जिला सक्ती के स्वास्थ्य विभाग को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है,कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने स्वास्थ्य विभाग सक्ती को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ शासन से प्रदत्त प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में प्रदान किया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार टीबी एक संक्रामक बीमारी है जो कि माइक्रो बैक्टेरियम ट्यूबरकुलोसीस नामक बैक्टेरिया से होता है। सदियों से इस बीमारी से इंसान ग्रसित होता रहा है। टीबी का जांच एवं उपचार शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क उपलब्ध है। इसके अत्याधुनिक जांच हेतु ट्रू नाट मशीन स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है। केंद्र सरकार द्वारा भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य पर निरंतर कार्य किया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में टीबी मुक्त पंचायत बनाया जाना है। ग्राम पंचायत के 1000 की जनसंख्या में कम से कम 30 संदेहास्पद टीबी मरीजों की जांच की जानी है। इन संदेहास्पद मरीजों में कोई भी टीबी के पॉजिटिव मरीज ना मिलने या मरीज मिलने के दशा में उनका पूरा कोर्स पक्का इलाज होने के दशा तथा टीबी मुक्त अभियान के अन्य निर्धारित मापदंड के अनुरूप पंचायतों को टीबी मुक्त किया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर ने बताया की टीबी बीमारी दो तरह की होती है पल्मोनरी तथा एक्स्ट्रा पल्मोनरी। टीबी बीमारी हेतु डायबिटीज , कुपोषण , एड्स, केंसर , बीड़ी सिगरेट सेवन , टीबी मरीजों के लगातार संपर्क ये सभी रिस्क फैक्टर होते है। टीबी का इलाज मुफ्त है। जिसमे सामान्य टीबी का इलाज 6 महीना का पूरा कोर्स है तथा ऐसे मरीज जो इलाज का कोर्स बीच में छोड़ देते है उन्हे ड्रग रसिस्टेंस टीबी होने का खतरा रहता है। ड्रग रेसिस्टेंस टीबी का इलाज मुश्किल हो जाता है । इसलिए टीबी के लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराए और नि:शुल्क इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में करावे। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने टीबी के मरीजों को पोषण आहार तथा सामाजिक सहयोग हेतु आमजनों से टीबी मरीजों हेतु निक्षय मित्र बनने के अपील की है। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में डीपीएम श्रीमती अर्चना तिवारी, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी गजेंद्र बहादुर सिंह, बीएमओ सक्ती डाक्टर नंद किशोर, बीएमओ जैजैपुर डॉ शशिप्रभा बंजारे, टीबी सुपरवॉईजर विनोद राठौर तथा स्वास्थ्य विभाग के आर एच ओ, सी एच ओ आदि उपस्थित थे।

जिले की अलग-अलग खबरें एक साथ-- <em>शक्ति में कृषि विभाग की छापामार करवाई, शक्ति कलेक्टर नूपुर एवम सीएमएचओ राठौर की पहल पर टीवी मुक्त अभियान में जिला हुआ सम्मानित, </em>महिला बाल विकास द्वारा <em>परियोजना स्तर पर महिला जागृति सम्मेलन आयोजित, मुख्यमंत्री बघेल ने राजीव न्याय योजना की किस्त करी स्थानांतरित</em> Console Corptech
कृषि विभाग शक्ति की कार्रवाई
जिले की अलग-अलग खबरें एक साथ-- <em>शक्ति में कृषि विभाग की छापामार करवाई, शक्ति कलेक्टर नूपुर एवम सीएमएचओ राठौर की पहल पर टीवी मुक्त अभियान में जिला हुआ सम्मानित, </em>महिला बाल विकास द्वारा <em>परियोजना स्तर पर महिला जागृति सम्मेलन आयोजित, मुख्यमंत्री बघेल ने राजीव न्याय योजना की किस्त करी स्थानांतरित</em> Console Corptech
महिला बाल विकास विभाग द्वारा परियोजना स्तर पर महिला जागृति शिविर आयोजित
जिले की अलग-अलग खबरें एक साथ-- <em>शक्ति में कृषि विभाग की छापामार करवाई, शक्ति कलेक्टर नूपुर एवम सीएमएचओ राठौर की पहल पर टीवी मुक्त अभियान में जिला हुआ सम्मानित, </em>महिला बाल विकास द्वारा <em>परियोजना स्तर पर महिला जागृति सम्मेलन आयोजित, मुख्यमंत्री बघेल ने राजीव न्याय योजना की किस्त करी स्थानांतरित</em> Console Corptech
महिला बाल विकास विभाग द्वारा परियोजना स्तर पर महिला जागृति शिविर आयोजित
जिले की अलग-अलग खबरें एक साथ-- <em>शक्ति में कृषि विभाग की छापामार करवाई, शक्ति कलेक्टर नूपुर एवम सीएमएचओ राठौर की पहल पर टीवी मुक्त अभियान में जिला हुआ सम्मानित, </em>महिला बाल विकास द्वारा <em>परियोजना स्तर पर महिला जागृति सम्मेलन आयोजित, मुख्यमंत्री बघेल ने राजीव न्याय योजना की किस्त करी स्थानांतरित</em> Console Corptech
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में 20 अगस्त को राजीव गांधी न्याय योजना की किस्त स्थानांतरण के अवसर पर उपस्थित
जिले की अलग-अलग खबरें एक साथ-- <em>शक्ति में कृषि विभाग की छापामार करवाई, शक्ति कलेक्टर नूपुर एवम सीएमएचओ राठौर की पहल पर टीवी मुक्त अभियान में जिला हुआ सम्मानित, </em>महिला बाल विकास द्वारा <em>परियोजना स्तर पर महिला जागृति सम्मेलन आयोजित, मुख्यमंत्री बघेल ने राजीव न्याय योजना की किस्त करी स्थानांतरित</em> Console Corptech
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में 20 अगस्त को राजीव गांधी न्याय योजना की किस्त स्थानांतरण के अवसर पर उपस्थित

प्रातिक्रिया दे

Back to top button