*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

शक्ति शहर के रेलवे स्टेशन दुर्गा पंडाल में 30 सितंबर की रात्रि होगा बंगाली संस्कृति का धूप(धनुची) डांस, बंग बंधु बांग्ला महिला समाज समिति शक्ति ने दी जानकारी, समाज के प्रतिभावान कलाकार देंगे सुंदर प्रस्तुति

शक्ति शहर के रेलवे स्टेशन दुर्गा पंडाल में 30 सितंबर की रात्रि होगा बंगाली संस्कृति का धूप(धनुची) डांस, बंग बंधु बांग्ला महिला समाज समिति शक्ति ने दी जानकारी, समाज के प्रतिभावान कलाकार देंगे सुंदर प्रस्तुति kshititech
फाइल फोटो एक नजर में

शक्ति शहर के रेलवे स्टेशन दुर्गा पंडाल में 30 सितंबर की रात्रि होगा बंगाली संस्कृति का धूप डांस, बंग बंधु बांग्ला महिला समाज समिति शक्ति ने दी जानकारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-सक्ति शहर के रेलवे स्टेशन का दुर्गा पंडाल दशको पुराना पंडाल है, जहां दुर दराज से लोग यहां की दुर्गा पूजा को देखने आते हैं, तथा स्टेशन दुर्गा का अपना एक विशेष महत्व है जहां कोलकाता एवं अन्य राज्यों से विद्वान पंडितों की उपस्थिति में मां दुर्गा की आराधना एवं विधिवत पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न होता है, तथा मान्यता यह है की शक्ति के रेलवे स्टेशन की दुर्गा पूजा को भारतीय रेलवे में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी एवं रेलवे स्टेशन मोहल्ले में रहने वाले गणमान्य नागरिकों, देवी भक्तों द्वारा वर्षों से आयोजित किया जा रहा है, तथा पूर्व में दुर्गा पंडाल वर्तमान में जहां रेलवे स्टेशन का टिकट बुकिंग काउंटर है,वहां होता था, किंतु अब बुकिंग काउंटर के निर्माण के बाद उसे सामने स्थानांतरित कर दिया गया है, तथा इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम के साथ हो रहा है, बंग बंधु बांग्ला महिला समाज समिति शक्ति ने समस्त श्रद्धालु भक्त जनों को आमंत्रित करते हुए बताया है कि शक्ति की वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए बंगाली संस्कृति और दुर्गा पूजा का जीवंत रूप धूप डांस (धूनुची डांस)का भव्य आयोजन महिला समूह द्वारा किया जा रहा है। तथा महिला बांग्ला समाज ग्रुप द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में शामिल कलाकार श्रीमती अदिती बनर्जी,श्रीमती मंजू नाथ,मल्लिका कविराज,मोनालिसा भौमिक होंगे,इस कार्यक्रम के आयोजक श्री श्री दुर्गा व काली पूजा महा उत्सव समिति, रेलवे स्टेशन सक्ती है,तथा यह आयोजन आज दिनांक 30 सितंबर 2025 महा अष्टमी के पावन पर्व पर स्थान : दुर्गा पूजा पंडाल, रेलवे स्टेशन सक्ति में समय : रात्रि 8:00 बजे से आयोजित किया गया है,आयोजन समिति ने कहा है कि आइए बंगाली संस्कृति और भक्ति के इस अद्भुत संगम का हिस्सा बनें

प्रातिक्रिया दे

Back to top button