पत्रकारिता के साथ ही साइंस के विद्यार्थी होने के बावजूद धर्म का रास्ता अपनाया अतुल कृष्ण भारद्वाज जी ने, शक्ति में चल रही दुबलधनिया परिवार के कथा वाचक परम पूज्य अतुल कृष्ण भारद्वाज जी की पत्रकार वार्ता, 2024 में मोदी फिर से बनेंगे प्रधानमंत्री, हिंदू राष्ट्र अवश्य बनना चाहिए
पत्रकारिता के साथ ही साइंस के विद्यार्थी होने के बावजूद धर्म का रास्ता अपनाया अतुल कृष्ण भारद्वाज जी ने, शक्ति में चल रही दुबलधनिया परिवार के कथा वाचक परम पूज्य अतुल कृष्ण भारद्वाज जी की पत्रकार वार्ता, 2024 में मोदी फिर से बनेंगे प्रधानमंत्री, हिंदू राष्ट्र अवश्य बनना चाहिए
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- पत्रकारिता के साथ ही साइंस के विद्यार्थी के रूप में शिक्षा ग्रहण कर सनातन धर्म की रक्षा के लिए धर्म के मार्ग पर पूर्ण रूप से अपने आपको समर्पित कर देने वाले वृंदावन निवासी अतुल कृष्ण भारद्वाज ने 19 सितंबर को शक्ति शहर के हटरी धर्मशाला में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी पुनः सुशोभित होंगे एवं हिंदू राष्ट्र बनना हम सभी के लिए हितकर होंगा, एवं भारत ही ऐसी भूमि है जहां सभी जाति, धर्म,पंथ,के लोग एक ही छत के नीचे समन्वय एवं भाईचारे के साथ रहते हैं, आचार्य अतुल कृष्ण जी भारद्वाज ने कहा कि वृंदावन में गौ वंश एवं गोबर को लेकर लगभग 200 करोड रुपए की योजना पर कार्य चल रहा है, जिसमें मुझे भी सेवा का कुछ अवसर कार्य करने का मिला है
एवं आचार्य जी जी ने अपनी भेंटवार्ता में कहा कि आज पंचद्रव्य गौ माता के गोमूत्र और गोबर से ही मिलकर बनता है एवं गौ माता की रक्षा हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य होना चाहिए,अतुल कृष्ण भारद्वाज जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में गौ वंश काफी संख्या में है एवं मैं वर्षों से महसूस किया है कि गौ वंश की रक्षा के लिए हमें सभी मिलजुल कर कार्य करना होगा, वहीं अतुल कृष्ण भारद्वाज जी ने श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंग पर भी मीडिया जगत के साथियों को जानकारी देते हुए कहा कि आप भी हमारी इस कथा में अवश्य आए एवं सह परिवार कथा का श्रवण करें तथा कथा के श्रवण से जहां हमें ज्ञान की प्राप्ति होती है तो वहीं हमारा मन भी उत्साहित होता है एवं ईश्वर की भक्ति से ही हमें परमात्मा की प्राप्ति होती है,एवं हम जब तक भक्ति में लीन नहीं होंगे तब तक हमें परमात्मा की प्राप्ति संभव नहीं है,अतुल कृष्ण भारद्वाज जी ने कहा कि मैं राजनीति के क्षेत्र में भी रुचि रखता हूं तथा अपनी कथाओं के माध्यम से मैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए कार्य कर रहा हूं,एवं हम सभी मिलजुल कर अपने धर्म की रक्षा के लिए आगे आए तथा भारत माता की यह पवित्र भूमि है एवं अतुल कृष्ण भारद्वाज जी ने कहा कि गया जी भागवत का महत्व पितृपक्ष से पूर्व होता है, एवं महाराज जी ने राधा रानी की महत्ता पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि आज राधा रानी के स्मरण से ही हमें भगवान कृष्ण की प्राप्ति होती है
अतुल कृष्ण भारद्वाज जी ने कहा कि तथा हम परमात्मा को चाहते हैं परंतु अपने चारों ओर अनेक प्रकार के आडंबर को फैलाए रखने से ईश्वर को जानना अथवा पाना संभव नहीं है,एवं हम अपने आप को पहले जाने एवं अपने ऊपर पड़े हुए मोह के पर्दे को हटाए, अतुल कृष्ण जी ने कहा कि अपने भीतर के चक्षुओं को खोलकर देखने की हमें आवश्यकता है, तथा जीव एवं परमात्मा के मिलन की एक आध्यात्मिक यात्रा है, जिस पर चलकर असीम शांति एवं आनंद का अनुभव प्राप्त होता है, कृष्ण कंस रूपी अभिमान को मारा, अतुल कृष्ण भारद्वाज जी की पत्रकार वार्ता का शुभारंभ दुबलधनिया परिवार शक्ति के सदस्य मांगेराम अग्रवाल ने आचार्य जी का परिचय कराते हुए कहा,तत्पश्चात आगंतुक सभी पत्रकार साथियों का भी स्वागत किया गया इस दौरान दुबलधनिया परिवार के हेमंत अग्रवाल बिलासपुर, मांगेराम अग्रवाल, मानस अग्रवाल सहित विभिन्न शहरों से आए परिवारजन उपस्थित रहे तथा आगंतुक पत्रकार साथियों के सम्मान में स्वल्पाहार का आयोजन किया गया एवं उन्हें सम्मान स्वरूप कलम भेंट की गई