छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चल रही थी दोस्तों के बीच डिबेट,मामला इतना बड़ा की दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, पिकनिक मनाने गए दोस्त ने ही कर दी थी दोस्त की हत्या, पुलिस की बड़ी सफलता- 48 घंटों में ही आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामला राष्ट्रीय विषय पर दोस्तों के बीच चल रही आपसी बहस ने लिया मर्डर स्वरूप

<em>स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चल रही थी दोस्तों के बीच डिबेट,मामला इतना बड़ा की दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, पिकनिक मनाने गए दोस्त ने ही कर दी थी दोस्त की हत्या, पुलिस की बड़ी सफलता- 48 घंटों में ही आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामला राष्ट्रीय विषय पर दोस्तों के बीच चल रही आपसी बहस ने लिया मर्डर स्वरूप</em> kshititech
हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
<em>स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चल रही थी दोस्तों के बीच डिबेट,मामला इतना बड़ा की दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, पिकनिक मनाने गए दोस्त ने ही कर दी थी दोस्त की हत्या, पुलिस की बड़ी सफलता- 48 घंटों में ही आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामला राष्ट्रीय विषय पर दोस्तों के बीच चल रही आपसी बहस ने लिया मर्डर स्वरूप</em> kshititech
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभागीय कार्यालय शक्ति की ओर से समस्त क्षेत्र वासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चल रही थी दोस्तों के बीच डिबेट,मामला इतना बड़ा की दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, पिकनिक मनाने गए दोस्त ने ही कर दी थी दोस्त की हत्या, पुलिस की बड़ी सफलता- 48 घंटों में ही आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामला राष्ट्रीय विषय पर दोस्तों के बीच चल रही आपसी बहस ने लिया मर्डर का स्वरू

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- जिला पुलिस शक्ति के अंतर्गत थाना नगरदा ने 48 घण्टे के भीतर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, मामला थाना नगरदा जिला सक्ती (छ0ग0) धारा 323, 302 भादवि.अप. क. 84/2023 का है,जिसमे नाम आरोपी:- शुभम दास महंत पिता नरेश दास महंत उम्र 18 वर्ष साकिन सुभाष नगर दीपका थाना दीपका जिला कोरबा (छग) है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.08.2023 को थाना चांपा से मर्ग डायरी प्राप्त हुआ, जिसमें प्रार्थी अमन शर्मा दिनांक 13.08.2023 के दिन में दीपका (कोरबा) निवासी निखिल सिंह, शुभम दास महंत, आयुष तिवारी, फैजान अहमद, ऋतेष राठौर एवं अन्य दोस्तो के साथ थाना नगरदा क्षेत्र के ग्राम गुढ़वा पिकनिक स्थल गये थे। जहाँ वे सभी अपने साथ में गैस चूल्हा, कडाई, बर्तन, चाकू रखे थे। गुढ़वा पहाड़ के झरना में नहाने के बाद सभी वही खाना खाने खाये थे शाम करीब 4.00 बजे निखिल सिंह एवं शुभमदास महंत के बीच देश की शिक्षा, महगांई तथा अन्य विषयों में चर्चा चल रही थी की बात पर दोनों में मतभेद होने से बहस होकर विवाद करने लगे उसी बात पर शुभम दास महंत ने निखिल सिंह को हाथ मुक्का से मारपीट किया तब निखिल सिंह ने भी बचाव करते झुमा झपटी किया तब शुभम दास महंत के द्वारा कोध में आकर पास में रखे सब्जी काटने वाला चाकू से हत्या करने की नियत से निखिल सिंह के पेट-सीना में चाकू से वार किया। तब वहाँ पर बीच बचाव के दौरान फैजान अहमद के हाथ में भी चोट लगा। शुभम दास महंत घटना के बाद वहाँ भाग गया था। तब निखिल सिंह को तत्काल उपचार हेतु एनकेएच अस्पताल चांपा ले गये जहाँ डॉक्टर साहब द्वारा निखिल को मृत होना बताये कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 302, 323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती श्री मोह० तस्लीम आरिफ को अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किया गया। मामले में आरोपी की पतासाजी हेतु अलग-अलग टीम बनाकर कोरबा, बिलासपुर रायपुर उसके सकुनत एवं रहने के संभावित स्थानों में दबिश दिया गया कि आरोपी शुभम दास महंत को रायपुर से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध कारित करना स्वीकार किया है एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरब को आरोपी के निशादेही पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। मामले में शुभम दास महंत पिता नरेश दास महंत उम्र 18 वर्ष साकिन सुभाष नगर दीपका थाना दीपका जिला कोरबा के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पाये जाने से दिनांक 16.08.2023 को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे थाना प्रभारी नगरदा, निरीक्षक गगन बाजपेयी, निरीक्षक विवेक शर्मा रक्षित केन्द्र सक्ती, सउनि एस. के. राठौर, सउनि सुरेन्द्र सिंह क्षत्रिय, प्र.आर. 362 नरसिंह बर्मन, आर. 196 धनेश्वर दिवाकर, आर. 267 नरेन्द्र राठौर, आर. 216 रूप सिंह कंवर, आरक्षक 77 अश्वनी राठौर, आरक्षक 159 नान्ही यादव थाना नगरदा का योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button