छत्तीसगढ़धार्मिकराजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति में पहली बार देवांगन समाज के चार वार्डो में जीत कर आए पार्षद, देवांगन युवा संगठन ने किया सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान, देवांगन समाज में हर्ष की लहर, देवांगन समाज की भी राजनीति में हो रही सक्रिय भागीदारी, गोविंद देवांगन ने कहा-चार पार्षदों का जीत कर आना समाज के लिए गौरव की बात, राम सजीवन एवं विजय लखन लगातार दूसरी बार जीतकर आने वाले पार्षद

शक्ति में पहली बार देवांगन समाज के चार वार्डो में जीत कर आए पार्षद, देवांगन युवा संगठन ने किया सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान, देवांगन समाज में हर्ष की लहर, देवांगन समाज की भी राजनीति में हो रही सक्रिय भागीदारी, गोविंद देवांगन ने कहा-चार पार्षदों का जीत कर आना समाज के लिए गौरव की बात, राम सजीवन एवं विजय लखन लगातार दूसरी बार जीतकर आने वाले पार्षद kshititech
देवांगन युवा संगठन शक्ति ने किया समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान
शक्ति में पहली बार देवांगन समाज के चार वार्डो में जीत कर आए पार्षद, देवांगन युवा संगठन ने किया सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान, देवांगन समाज में हर्ष की लहर, देवांगन समाज की भी राजनीति में हो रही सक्रिय भागीदारी, गोविंद देवांगन ने कहा-चार पार्षदों का जीत कर आना समाज के लिए गौरव की बात, राम सजीवन एवं विजय लखन लगातार दूसरी बार जीतकर आने वाले पार्षद kshititech
देवांगन युवा संगठन शक्ति ने किया समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान
शक्ति में पहली बार देवांगन समाज के चार वार्डो में जीत कर आए पार्षद, देवांगन युवा संगठन ने किया सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान, देवांगन समाज में हर्ष की लहर, देवांगन समाज की भी राजनीति में हो रही सक्रिय भागीदारी, गोविंद देवांगन ने कहा-चार पार्षदों का जीत कर आना समाज के लिए गौरव की बात, राम सजीवन एवं विजय लखन लगातार दूसरी बार जीतकर आने वाले पार्षद kshititech
देवांगन युवा संगठन शक्ति ने किया समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान

शक्ति में पहली बार देवांगन समाज के चार वार्डो में जीत कर आए पार्षद, देवांगन युवा संगठन ने किया सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान, देवांगन समाज में हर्ष की लहर, देवांगन समाज की भी राजनीति में हो रही सक्रिय भागीदारी, गोविंद देवांगन ने कहा-चार पार्षदों का जीत कर आना समाज के लिए गौरव की बात

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-नगर पालिका परिषद शक्ति के इतिहास में पहली बार शहर के चुनाव में प्रतिष्ठित देवांगन समाज के विभिन्न अलग-अलग वार्डो से चार पार्षद चुनकर आए हैं, तथा देवांगन समाज को मिली इस बड़ी सफलता पर जहां समाज बंधुओ में हर्ष व्याप्त है, तो वहीं देवांगन युवा संगठन ने भी सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं,तथा धार्मिक सेवा कार्य करते हुए नव निर्वाचित पार्षदों का सम्मान भी किया है,देवांगन कुलदेवी माता परमेश्वरी की चिंत पूजा अखराभाठा निवासी पन्नालाल देवांगन व विसाहू लाल देवांगन के यहां चिंत पूजा में जलभरन कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त जलभरन शोभा यात्रा प्रात 7:00 बजे अखराभाठा से महामाया मंदिर तक निकाली गई,जिसमें समाज के अतिथिगण व सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में शामिल थे, जलभरण शोभा यात्रा महामाया मंदिर पहुंचने पर देवांगन युवा संगठन द्वारा राह में फूल बिछाकर भव्य स्वागत कर सभी सामाजिक बंधुओ के लिए चाय, पानी, बिस्कुट व चॉकलेट की व्यवस्था की गई!! माता परमेश्वरी कृपा से यह धार्मिक आयोजन हर वर्ष किसी ने किसी घर में होता ही है, जिसमें समाज के सभी सदस्यों का तन मन धन से सहयोग रहता है

इस अवसर पर देवांगन युवा संगठन द्वारा नगरपालिका चुनाव में जीत कर आए 04 देवांगन बंधु कांग्रेस पार्टी से रामसजीवन देवांगन (वार्ड क्रमांक- 02),कांग्रेस पार्टी से श्रीमती लेखनी दिलीप देवांगन (वार्ड क्रमांक- 06),निर्दलीय हुलास राम देवांगन (वार्ड क्रमांक,- 10) एवं भाजपा से श्रीमती विजय लखन देवांगन (वार्ड क्रमांक- 12) को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, साथ ही देवांगन महिला समिति अखराभाठा, मनमोहन ठाकुरदिया पारा ग्रूप, कार्तिक मूर्तिकार परिवार को युवा संगठन के विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया,उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में देवांगन युवा संगठन के साथ सामाजिक बंधुओ का सहयोग रहा

देवांगन समाज में वार्ड क्रमांक- 02 से राम सजीवन देवांगन एवं वार्ड क्रमांक- 12 से श्रीमती विजय लखन देवांगन लगातार दूसरी बार जीत करने वाले पार्षद हैं, तथा शक्ति के देवांगन समाज की राजनीति में भी भागीदारी काफी बढ़ रही है, एवं देवांगन समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद देवांगन ने कहा है की शक्ति शहर का देवांगन समाज सदैव से सेवा कार्यों में अग्रणी रहा है, तथा समाज के लोगों ने जहां राजनीति में अपनी भागीदारी बढ़ाई है, तो वहीं 2025 के नगर पालिका चुनाव में भी चार पार्षदों का जीत कर आना समाज के लिए गौरव की बात है,तथा गोविंद देवांगन ने भी सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है

Back to top button