महंगाई के टॉप वन में धनिया पत्ती-हरी सब्जियों की महंगाई में शीर्ष स्थान पर पहुंची धनिया पत्ती, 24 जुलाई को ₹400/- किलो हुआ सब्जियों में डाले जाने वाली धनिया पत्ती का मूल्य, धनिया तोर बिन सब अधूरा,काबर नठा गे हस ओ


महंगाई के टॉप वन में धनिया पत्ती-हरी सब्जियों की महंगाई में शीर्ष स्थान पर पहुंची धनिया पत्ती, 24 जुलाई को ₹400/- किलो हुआ सब्जियों में डाले जाने वाली धनिया पत्ती का मूल्य
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- वर्तमान समय में बारिश के मौसम में जहां हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, तो वहीं लगभग घरों में बनने वाली सभी सब्जियों में उपयोग होने वाली धनिया पत्ती जिसके बिना सब्जियों का टेस्ट ही अधूरा रहता है, वह अपनी महंगाई की शीर्ष ऊंचाइयों पर पहुंच गई है, 24 जुलाई को सब्जी बाजार में धनिया पत्ती ₹400/-रुपये किलो के दर पर पहुंच गई है, जो कि प्राय ₹30/-एवम ₹40/-रुपये किलो के दर पर बिकती है, एवं धनिया पत्ती की दरों में हुई 10 गुना की एकाएक बढ़ोतरी से जहां बड़ा उछाल आया है, तो वहीं वर्तमान समय में लगभग सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है की बारिश के चलते सब्जियों की आवक कम होने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है, तथा अधिकांश सब्जियां तो अन्य राज्यों से आती है, जिसमें आजकल टमाटर लगभग बारहो महीने बाहर से ही आते हैं जो कि वर्तमान में अच्छे टमाटर छांटकर ₹50/-रुपये एवम ₹60/-रुपये की दर पर बिक रहे हैं