विधानसभा की टिकट मांगने वाले दावेदार नहीं नजर आए संकल्प शिविर में,संगठन में सक्रियता को लेकर खड़े हुए सवाल,अनेकों दावेदार रहे नदारद, कैसे मिलेगी पार्टी की टिकट, प्रदेश अध्यक्ष ने ली उपस्थिति की जानकारी, 14 में कुछ ही दावेदार दिखे कार्यक्रम में, सत्ता की मलाई खाने वाले अनेकों सरपंच भी रहे नदारद
विधानसभा की टिकट मांगने वाले दावेदार नहीं नजर आए संकल्प शिविर में,संगठन में सक्रियता को लेकर खड़े हुए सवाल,अनेकों दावेदार रहे नदारद, कैसे मिलेगी पार्टी की टिकट, प्रदेश अध्यक्ष ने ली उपस्थिति की जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- 12 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शक्ति विधानसभा क्षेत्र के नंदेलीभाटा में कांग्रेस का बड़ा संकल्प शिविर आयोजित किया गया तथा, इस शिविर में जहां कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल हुए तो वहीं वर्तमान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग करने वाले अनेकों दावेदार कार्यक्रम से ही नदारद नजर आए, तथा इस शिविर में जहां प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी पदाधिकारी/ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की समीक्षा भी करी तो वही आने वाले समय में क्या ऐसे नेता पार्टी के प्रति निष्ठा एवं समर्पित भावना से संगठन का काम करेंगे, इसे लेकर सवालिया निशान लग गया है
ज्ञात हो कि विगत दिनों जब कांग्रेस संगठन के निर्देश पर विधानसभा चुनाव हेतु आवेदन लिए गए थे तब विधानसभा क्षेत्र सकती में आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महन्त सहित 14 लोगों ने कॉग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बनाये जाने हेतु ब्लाक अध्यक्ष गणों के पास अपना आवेदन प्रस्तुत किया था, लेकिन 12 सितम्बर के नंदेलीभाठा वन विद्यालय में कॉग्रेस पार्टी के निर्देश पर आयोजित विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर में अधिकांश दावेदारो ने भाग नहीं लिया, जबकि उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष, डॉ चरणदास महन्त प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, चन्दपुर विधायक रामकुमार यादव सहित ज़िला कॉग्रेस, ब्लाक कॉग्रेस एवँ विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष /पदाधिकारी सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र सकती के 235 पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिनके भरोसे हर पार्टी के नेता जीतकर सत्ता पाना चाहते हैं
तथा सूत्रों की माने तो 12 सितंबर को संपन्न कांग्रेस के संकल्प शिविर में वर्तमान जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठौर, भागवत तिवारी, पूर्व मंडी अध्यक्ष सरवन कुमार सिदार के अलावा अन्य दावेदार नजर नही आये, एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है बहुत से नेता सिर्फ चुनाव के समय टिकट की दावेदारी के समय ही नजर आते हैं, कॉग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उनका कोई लेना देना नही है, सूत्र बताते हैं कि प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को ग्रामीण क्षेत्रों से आये बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में अवगत कराया है,कॉग्रेस पार्टी से चुनाव कोई लड़े और कभी भी लड़े इन बूथ कमेटियों के कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज के चुनाव नहीं लड़ा जा सकता, तथा पूरे पांच साल तक अपनी कमाई करने वाले कुछ खास सरपंच भी नही नजर आए, जबकि कॉग्रेस पार्टी सरपंच गण बड़ी संख्या में उपस्थिति रही