


पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाड़ीन, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रीना गेवाडीन सहित कांग्रेस नेता पहुंचे शहर के वार्डों में जनसंपर्क करने, महिलाओं में दिखा उत्साह, नागरिकों ने कहा- फेर जिताबोंन महंत जी ल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के कांग्रेस नेताओं ने 28 अक्टूबर को नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-01 एवं वार्ड क्रमांक- 4 का सघन जनसंपर्क किया, इस दौरान पार्षद चांदनी सहिस भी उपस्थित थी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष नरेश गेवाड़ीन ने कहा कि आज कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर चरणदास महंत ने शक्ति विधानसभा क्षेत्र का तेजी से विकास किया है,एवं शहर में भी आज महंत जी के प्रयासों से सड़क, नाली,पानी, बिजली का काम हुआ है एवं वार्डों में भी आज आम नागरिकों की समस्याओं के लिए महंत जी सदैव अग्रणी होकर काम करते रहे हैं
पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रीना गेवाड़ीन ने भी कहा कि आज महंत जी की सक्रियता से शक्ति क्षेत्र विकास के मामले में पूरे प्रदेश में अग्रणी है, एवं हमें पुनःप्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाने के लिए डॉक्टर चरणदास महंत को जिताना होगा एवं महिलाओं के उत्थान के लिए भी डॉक्टर चरण दास महंत ने जिस तरह से काम किया है, वह अपने आप में एक मिसाल है, वहीं महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती गीता देवांगन ने भी इस अवसर पर महिलाओं से आग्रह किया कि सभी अधिक से अधिक संख्या में महंत जी को अपना सहयोग करें तथा कांग्रेस की सरकार ने आज पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में विकास के अनेकों काम किए हैं तथा सरकार आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए दृण संकल्पित है
वहीं कांग्रेस नेताओं के दौरे के दौरान नागरिकों ने भी उत्साह के साथ फिर से डॉक्टर चरणदास महंत को जीताने का संकल्प लिया इस दौरान कांग्रेस नेत्री सुश्री अलका जायसवाल, श्रीमती विजय जायसवाल, नगर पालिका की एल्डरमैन श्रीमती हाजरा बेगम सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे


