कांग्रेस की बड़ी घोषणा- छत्तीसगढ़ के किसानों का हुआ कर्ज माफ, फिर से सत्ता में लौट सकती है कांग्रेस, शक्ति की सभा में मुख्यमंत्री बघेल ने करी घोषणा, कहा किसानों को शक्तिमान बनाने के लिए होगा कर्ज माफ, महंत,रामकुमार, बालेश्वर ने किया नामांकन दाखिल,शक्ति की सभा में उमड़ पड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ ,पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा ने थामा कांग्रेस का दामन
कांग्रेस की बड़ी घोषणा- छत्तीसगढ़ के किसानों का हुआ कर्ज माफ, फिर से सत्ता में लौट सक्ति है कांग्रेस, शक्ति की सभा में मुख्यमंत्री बघेल ने करी घोषणा, कहा किसानों को शक्तिमान बनाने के लिए होगा कर्ज माफ, महंत,रामकुमार, बालेश्वर ने किया नामांकन दाखिल,शक्ति की सभा में उमड़ पड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ ,पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा ने थामा कांग्रेस का दामन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- साल 2018 के विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस की घोषणा एक बार फिर से 2023 के चुनाव में रंग लाती नजर आ रही है, जहां 7 एवं 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है, तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 23 अक्टूबर को शक्ति विधानसभा क्षेत्र के डोंगिया के विशाल मैदान में आयोजित जनसभा में छत्तीसगढ़ के किसानों के कर्ज माफी की एक बड़ी घोषणा कर दी, बघेल की घोषणा से ही जहां पूरे सभा स्थल में लोगों ने बघेल जिंदाबाद- कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए तो वही छत्तीसगढ़ के किसानों को एक बार फिर से कांग्रेस ने एक बड़ी सौगात दे दी है
तथा कर्ज माफी की बात करें तो 2018 में सरकार के कर्ज माफी की घोषणा के बाद जहां तत्काल इसका क्रियान्वयन हुआ तो वहीं प्रदेश के बड़े-बड़े किसानों को भी लाखों रुपए के कर्ज माफी की राहत मिली तथा बघेल ने कहा कि आज भाजपा के भी सांसद- विधायक इस कर्ज माफी का फायदा ले रहे हैं, वहीं 23 अक्टूबर को शक्ति विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर चरण दास महंत,चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से रामकुमार यादव एवं जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से बालेश्वर साहू ने नामांकन दाखिल किया तथा नामांकन दाखिले के पश्चात आयोजित कांग्रेस की बड़ी जनसभा में विभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा ने भी जहां फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया तथा उनकी घर वापसी हो गई तो वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने भी उनका माला पहनकर स्वागत अभिनंदन किया, कांग्रेस की सभा में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू सहित शक्ति विधानसभा क्षेत्र एवं शक्ति जिले के बड़े दिग्गज नेता मौजूद रहे तथा कार्यक्रम को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता फिर से विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाएगी एवं कांग्रेस ने आज जो 5 वर्षों में काम किया है वह पूरे देश में एक मिसाल है, एवं किसानों की कर्ज माफी की बात हो या की किसानों की धान खरीदी की बात हो,बोनस की बात हो, सरकार ने अपने वायदे के अनुरूप काम किया है, वही वहीं विशाल जनसभा को शक्ति विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ चरण दास महंत,चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रामकुमार यादव जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बालेश्वर साहू ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज शक्ति जिले में तेजी से विकास हुआ है तथा मुख्यमंत्री बघेल जी ने सदैव आम जनता की चिंता करते हुए सर्वे वर्ग के लिए काम किया है जिसका आशीर्वाद क्षेत्र की जनता विधानसभा के चुनाव में अपने मत के रूप में कांग्रेस पार्टी को देगी
वहीं कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में जिले के विभिन्न स्थानों से कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए तथा पूरा सभा स्थल भीड़ से सरोबार था एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू,जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल,कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन,श्रीमती गीता देवांगन,ठाकुर गुलजार सिंह, श्रीमती रेशमा सूर्यवंशी, विजय सूर्यवंशी, श्रीमती सुषमा जायसवाल,अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, मनोज जायसवाल, पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय, मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू, सुश्री अलका जायसवाल, पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे,राहुल अग्रवाल, तनवीर अहमद सोनू कुरेशी, अमित अग्रवाल,दिनेश शर्मा बाराद्वार, सुनील जिंदल, नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग, ज्योतिष गर्ग, प्रीतम अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठौर, सहित काफी संख्या में शक्ति जिले के चंद्रपुर विधानसभा, शक्ति विधानसभा एवं जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता एवं संगठनों के प्रमुख मौजूद रहे