


छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की अंबिकापुर शाखा ने बुजुर्ग महिलाओं के लिए किया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
सकती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की अंबिकापुर शाखा ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया, आगंतुक सभी महिलाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तो वही उनके सम्मान में स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया
उपरोक्त जानकारी देते हुए अम्बिकापुर शाखा की सक्रिय पदाधिकारी श्रीमती मंजू सुभाष गोयल ने बताया कि संगठन की शाखा द्वारा तथा महिलाओं के बीच आपस में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम तथा गेम्स भी रखे गए तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया, इस दौरान महिलाओं में भी ऐसे आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा गया तथा सभी ने कहा कि अंबिकापुर शाखा की यह पहल सराहनीय है,तथा यह शाखा निरंतर विभिन्न प्रकार के सामाजिक व रचनात्मक जनहित एवं सेवा के कार्यों में अग्रणी रहती है, वही कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन अंबिकापुर शाखा के सभी सदस्यों का योगदान रहा