कलेक्टर का एक्शन- शक्ति कलेक्टर टोपनो का मिशन हेल्थ- संविदा में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को किया गया कार्य में लापरवाही पाए जाने पर पद से पृथक, शक्ति जिले में संविदा पदों पर होगी अनेको भर्ती, 23 अगस्त तक आवेदन की अंतिम तिथि, कलेक्टर टोपनों के नेतृत्व में शक्ति जिले में सरकारी विभाग योजनाओं के क्रियान्वयन में सजग



शक्ति कलेक्टर टोपनो का मिशन हेल्थ- संविदा में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को किया गया कार्य में लापरवाही पाए जाने पर पद से पृथक, शक्ति जिले में संविदा पदों पर होगी अनेको भर्ती, 23 अगस्त तक आवेदन की अंतिम तिथि, कलेक्टर टोपनों के नेतृत्व में शक्ति जिले में सरकारी विभाग योजनाओं के क्रियान्वयन में सजग
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-कृषि वर्ष 2024-25 में शत प्रतिशत एवं त्रुटिरहित गिरदावरी कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किये है l जारी आदेश के तहत तहसील स्तर पर गिरदावरी के संबंध में राजस्व, पंचायत, कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित कराए जाने तथा प्रशिक्षण हेतु संबंधित तहसीलदार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैl इसी क्रम में जारी आदेशानुसार गिरदावरी कार्य हेतु ग्रामवार, ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम निर्धारित करने, गिरदावरी कार्य किये जाने की सूचना ग्रामवासियों एवं ग्राम पंचायत को पर्याप्त समय पूर्व दिए जाने तथा गिरदावरी कार्य हल्का पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं पंचायत सचिव द्वारा संयुक्त रूप से जांच किये जाने के निर्देश दिए गए है l गिरदावरी के समय स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहना चाहें तो उपस्थित रह सकते है, अतः उन्हें भी पर्याप्त समय पूर्व सूचना दिए जाने, गिरदावरी कार्य के पूर्व संबंधित ग्राम, ग्राम पंचायत में नियमित रूप से कोटवार के माध्यम से मुनादी कराये जाने के निर्देश दिए गए है,जारी आदेश के तहत हल्का पटवारियों को अपने गिरदावरी कार्य के संबंध में ग्रामवार पंचनामा तैयार करने, पटवारी द्वारा खेत में बोई गई फसल का विवरण खसरा पांचशाला एवं भुईयां सॉफ्टवेयर दर्ज किया जाएगा, साथ ही प्रत्येक ग्राम में किसानों के द्वारा बोई गई फसल के क्षेत्राच्छादन की फसलवार एवं किसानवार जानकारी निर्धारित परिशिष्ट में तैयार कर संबंधित ग्राम तथा ग्राम पंचायत में प्रकाशन कर दावा आपत्ति प्राप्त किये जाने, हल्का पटवारी द्वारा अपने हल्के के ग्राम का भ्रमण करते समय राजस्व अभिलेखों में प्रविष्ट भू-स्वामी एवं अन्य विवरण की जांच कर अभिलेखों में अंकित या प्रविष्ट त्रुटियों खसरों के संकलन या विलोपन इत्यादि की दुरुस्ती 20 अक्टूबर तक किये जाने, गिरदावरी में दर्ज रकबे का मैदानी सत्यापन एवं रैंडम सत्यापन पटवारी, राजस्व निरीक्षक, कृषि विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी को किये जाने के निर्देश दिए गए है, इसके साथ ही गिरदावरी जांच के समय खेतों में मुख्य फसल से भिन्न फसल ली गई है अथवा कोई फसल नहीं ली गई है अथवा भूमि गैर कृषि प्रयोजन हेतु उपयोग की जा रही है, के संबंध में अभिलेखों की जांच राजस्व निरीक्षकों के द्वारा अनिवार्य रूप से किये जाने, पटवारी द्वारा किये गये गिरदावरी कार्य की पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा जांच कर खसरा नंबरों की प्रविष्टि भुईयां सॉफ्टवेयर में किये जाने, किसान पंजीयन का कार्य राजस्व दस्तावेज के अनुसार किया जाता है। अतः गिरदावरी का काम निर्धारित समय में किया जाना आवश्यक है, पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा गिरदावरी के समय किसान द्वारा धारित भूमि पर यदि धान के बदले अन्य फसल ली गई हो तो अन्य फसल का खसरावार फोटोग्राफ मोबाईल पर अनिवार्यतः लिए जाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही राजस्व रिकार्ड में दर्ज रकबा एवं किसान द्वारा बोये गये वास्तविक रकबा में भिन्नता पाये जाने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी तथा पर्यवेक्षण करने वाले अमलों की जवाबदेही तय कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। राजस्व अभिलेखों की शुद्धता, समर्थन मूल्य पर धान व प्राइस सपोर्ट स्कीम (पीएसएस) अंतर्गत अरहर, उड़द एवं मूंग उपार्जन, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) अंतर्गत आर्थिक अनुदान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को प्रेषित की जाने वाली वार्षिक कृषि सांख्यिकी सारणी प्रतिवेदन, कृषि संगणना इत्यादि का क्रियान्वयन गिरदावरी की शुध्दता पर निर्भर करता है। अतः कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा गिरदावरी कार्य को त्रुटिरहित करने के लिये सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है
गिरदावरी कार्य पूरा कर खसरा एवं भुईया सोफ्टवेयर में प्रविष्टि के लिए 30 सितंबर तक तिथि निर्धारित
सकती-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा जारी आदेश के तहत खरीफ 2024 के लिए गिरदावरी कार्य पूरा कर खसरा एवं भुईया सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि के लिए 30 सितंबर तक तिथि निर्धारित की गई है l इसी क्रम में ग्रामवार फसल क्षेत्राच्छादान प्रतिवेदन का प्रारंभिक प्रकाशन 1 अक्टूबर को, ग्राम में फसलवार या कृषकवार फसल क्षेत्राच्छादान का प्रकाशन कर दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक, दावा आपत्ति का निराकरण करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक, दावा आपत्ति अनुसार खसरा पांचशाला तथा सॉफ्टवेयर में संशोधन करने की अंतिम तिथि का निराकरण करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है
जिले में अब तक औसत 380.3 मिमी वर्षा दर्ज,भोथिया तहसील में हुई सर्वाधिक 7.3 मिमी वर्षा
सकती-सक्ती जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष में 1 जून 2024 से अब तक औसत 380.3 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। जिले के सभी 9 तहसीलों में पिछले 24 घण्टों में औसत 2.9 मिमी बारिश हुई, सर्वाधिक वर्षा भोथिया तहसील में 7.3 मिमी दर्ज की गई। उप संचालक कार्यालय कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले 24 घण्टों में सक्ती तहसील में 2.6 मिमी, जैजैपुर तहसील में 1 मिमी, मालखरौदा तहसील में 3.3 मिमी, डभरा तहसील में 4.2 मिमी, नया बाराद्वार तहसील में 0 मिमी, अड़भार तहसील में 3 मिमी, हसौद तहसील में 2.6 मिमी, चंद्रपुर तहसील में 2.4 मिमी एवं भोथिया तहसील में 7.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से की गई समाप्त,कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता के चलते सीएचओ को किया गया सेवा से पृथक
सकती-आयुष्मान आरोग्य मंदिर विकासखंड मोहंदीकला जिला सक्ती में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) सुश्री सविता कुर्रे को लगातार अपने कार्य स्थल में बिना जानकारी अनुपस्थित रहने, कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता के कारण सेवा से पृथक कर दिया गया है,विदित हो कि सुश्री सविता कुर्रे लगातार बिना किसी पूर्व जानकारी के अपने कार्यस्थल में अनुपस्थित थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य कार्यालय के द्वारा सुश्री सविता को सुनवाई का अवसर देते हुए 07 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था। अपने स्पष्टीकरण में कोई भी स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति, एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सक्ती की अनुशंसा पर एवं राष्ट्र्ीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ की मानव संसाधन नीति 2018 की कंडिका 34 के ंिबन्दु क्रमांक 34.7 अनुसार संविदा सेवा समाप्त कर दिया गया है।
शासकीय उचित मूल्य दुकान चोरभट्ठी का संचालनकर्ता एजेंसी निलंबित
सकती- जिले के विकासखंड जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चोरभट्ठी के ग्रामवासियों से शासकीय उचित मूल्य दुकान चोरभट्ठी के दुकान संचालक के विरुद्ध पीडीएस चावल वितरण मे गड़बड़ी एवं मनमानी करने के संबंध मे शिकायत प्राप्त हुई थी । शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर जिला सक्ती अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार खाद्य निरीक्षक जैजैपुर से तत्काल शिकायत की जांच कराई गई। जांच करने पर चावल वितरण मे अनियमितता पायी गई तथा दुकान संचालक द्वारा कुछ राशनकार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण नहीं करना पाया गया। खाद्य निरीक्षक जैजैपुर के प्रतिवेदन के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सक्ती द्वारा तत्काल कार्यवाही कर शासकीय उचित मूल्य दुकान चोरभट्ठी के संचालनकर्ता एजेंसी को निलंबित कर आगामी आदेश तक सेवा सहकारी समिति मुक्ता मे संलग्न कर दिया गया है
मिशन वात्सल्य अंतर्गत विभिन्न संविदा पदो पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित,23 अगस्त तक किया जा सकता है आवेदन
सकती-भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा स्वीकृत मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों एवं स्वीकृति अनुसार मिशन वात्सल्य के क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर से विज्ञापन जारी कर जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति के विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती हेतु पात्र आवेदकों से, दिनांक 23.08.2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त पदों पर भर्ती के लिये आवेदन संबंधित जिला में जिले के जिला कार्यकम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/ कुरियर के माध्यम से प्रेषित करना होगा। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एवं वेबसाईट www.cgwcd.gov.in एवं www.cgstate.gov.in पर देखी जा सकती है। जिला सक्ती हेतु आवेदक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, रीपा भवन परिसर, ग्राम जेठा, लवसरा रोड जिला सक्ती के पते पर आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।