*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले के कलेक्टर तोपनो साहब ने किया उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान,राज्य स्तर पर मान बढ़ाया था जिले का, जिला शिक्षा अधिकारी को कुमुदनी बाघ द्विवेदी ने भी दी बधाई, राष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ में दिखाएंगे अपनी खेल प्रतिभा का जौहर

शक्ति जिले के कलेक्टर तोपनो साहब ने किया उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान,राज्य स्तर पर मान बढ़ाया था जिले का, जिला शिक्षा अधिकारी को कुमुदनी बाघ द्विवेदी ने भी दी बधाई, राष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ में दिखाएंगे अपनी खेल प्रतिभा का जौहर kshititech
कलेक्टर साहब खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए
शक्ति जिले के कलेक्टर तोपनो साहब ने किया उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान,राज्य स्तर पर मान बढ़ाया था जिले का, जिला शिक्षा अधिकारी को कुमुदनी बाघ द्विवेदी ने भी दी बधाई, राष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ में दिखाएंगे अपनी खेल प्रतिभा का जौहर kshititech
शक्ति जिले के खिलाड़ी हुए सम्मानित

शक्ति जिले के कलेक्टर तोपनो साहब ने किया उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान,राज्य स्तर पर मान बढ़ाया था जिले का, जिला शिक्षा अधिकारी को कुमुदनी बाघ द्विवेदी ने भी दी बधाई

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी वाघ द्विवेदी ने 25 वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी एडविना कांत, विराट धीवर तथा शोभा सिदार को मेडल, उपहार, पुष्पगुच्छ एवं मिठाई खिलाकर कलेक्टर सभागृह में सम्मानित किया। एडविना कांत जो की कक्षा 11 वी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती की छात्रा हैं ने जगदलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऊँची कूद एवं गोला फेंक में 02 स्वर्ण पदक प्राप्त कर लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है। विराट धीवर जेबीडीएव्ही विद्यालय के छात्र हैं तथा रजत पदक प्राप्त किया एवं शोभा सिदार कक्षा आठवीं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केरीबन्धा की छात्रा ने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किया है। जिला कलेक्टर, जिला सीईओ एवं डीईओ ने इन होनहार बच्चों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की है। इस अवसर पर जिले के सभी जिला स्तर के अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज, सहायक जिला खेल अधिकारी हरि पटेल, हायर सेकेंडरी स्कूल खैरा के प्राचार्य सुरेश कुमार जायसवाल, एन पी गोपाल, बिहारी लाल बरेठ तथा इन खिलाड़ियों के माता-पिता उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button