छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सीएमओ-लेखपाल विवाद,लेखापाल ने कराया अपना बयान दर्ज, सीएमओ ने फोन पर कहा था- तुमको करवा दूंगा सस्पेंड एवं आकर बताऊंगा तुम्हें बर्खास्त की परिभाषा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- नवगठित शक्ति जिले के नगर पंचायत अड़भार में साल 2023 में नगर पंचायत अड़भार के किसी शासकीय कार्य को लेकर तत्कालीन नगर पालिका शक्ति के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहे एवं अतिरिक्त प्रभार के रूप में नगर पंचायत अड़भार के मुख्य नगर पालिका अधिकारी का काम देखने वाले सौरभ कुमार तिवारी द्वारा तत्कालीन प्रभारी लेखपाल से फोन पर आपस में विवाद होने के बाद तत्कालीन नगर पंचायत अड़भार के प्रभारी लेखापाल विकास कुमार देवांगन ने शक्ति कलेक्टर से पूरे मामले की शिकायत की थी, इस पर नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा भी उपरोक्त प्रभारी लेखपाल की प्राप्त शिकायत पर उनका बयान दर्ज करवाया गया है

जिसमें विकास देवांगन, (मूलपद-सफाई दरोगा), प्रभारी लेखापाल, नगर पंचायत अड़भार, जिला-सक्ती (छ.ग.) द्वारा दिए गए अपने बयान में बताया गया है कि मैं विकास देवांगन, पिता शत्रुघ्न लाल देवांगन, उम्र-41 वर्ष, नगर पंचायत अड़भार, जिला-सक्ती (छ.ग.) में प्रभारी लेखापाल के पद पर कार्यरत हूं,दिनांक-18/04/23 को मेरे द्वारा संयुक्त संचालक महोदय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर को किए गए शिकायत के संबंध में मेरा बयान निम्नानुसार है,यह कि दिनांक 02.04.2023, दिन-रविवार को समय सायं 04:54 मिनट पर मोबाईल पर फोन कर श्री सौरभ तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, सक्ती, अतिरिक्त प्रभार नगर पंचायत अड़भार द्वारा बेरोजगारी भत्ता के संबंध में पंजीयन के बारे में पूछताछ की गई,यह कि मेरे द्वारा यह बताया गया कि केवल 1 का पंजीयन हुआ है। उसके पश्चात् बेरोजगारी भत्ता प्राप्ति हेतु पात्रता के संबंध में नियम एवं शर्त के बारे में बताया। उसके पश्चात् श्री सौरभ तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, सक्ती, अतिरिक्त प्रभार नगर पंचायत अड़भार द्वारा मैं सोमवार को आउंगा एवं गाली-गलौच करते हुए तुम्हें सस्पेंड, बर्खास्त की परिभाषा बताउंगा कहते हुए दुर्व्यवहार किया गया। उक्त घटना के संबंध में सी.डी. में प्रमाण संलग्न है,उपरोक्तानुसार कथन/बयान मैंने अपने स्वच्छ मन से, संयुक्त संचालक महोदय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, बिलासपुर के समक्ष में दर्ज कराया हूँ

प्रातिक्रिया दे

Back to top button