नगर पंचायत अड़भार में नवरात्रि पर पर स्वच्छता अभियान जोरों से, शहर में उमड़ रही है देवी भक्तों की भीड़, सीएमओ के निर्देश में सफाई दरोगा विकास देवांगन जुटे हैं मिशन स्वच्छता में
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नगर पंचायत अड़भार में नवरात्रि पर्व पर नगर पंचायत के सफाई विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान जोरों से चलाया जा रहा है, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय एवं नगर पंचायत के उपयंत्री मुजफ्फर हुसैन के दिशा निर्देशन में सफाई प्रभारी विकास देवांगन तड़के सुबह से ही स्वच्छता के काम में अपने स्वच्छता मित्रों के साथ जुट जाते हैं तो वहीं माँ अष्टभुजी देवी मंदिर परिसर सहित प्रमुख मार्गों एवं शहर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चल रहा है
तथा नगर पंचायत के वाहन एवं रिक्शे जहां स्वच्छता को लेकर सुबह से लेकर देर शाम तक काम में जुटे हुए हैं तो वहीं स्वच्छता मित्र एवं स्वच्छता दीदीया भी इस नवरात्रि पर्व पर विशेष रूप से स्वच्छता की ओर ध्यान दे रही हैं सफाई दरोगा विकास देवांगन ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में निरंतर स्वच्छता का एक मिशन चल रहा है किंतु वर्तमान में नवरात्रि पर्व को देखते हुए यहां प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से लोग मां अष्टभुजी देवी के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं तथा यहां नवरात्रि पर्व पर एक मेले जैसा माहौल है इस दृष्टिकोण से स्वच्छता को विशेष प्राथमिकता के आधार पर अभियान के रूप में चलाया जा रहा है