छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

चिराग की मुख्यमंत्री से मुलाकात– छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री से मिले शक्ति जिला भाजयुमो के उपाध्यक्ष चिराग अग्रवाल, चिराग ने कहा प्रदेश में है भाजपा की लहर, आपके सीएम बनने से युवाओं में हर्ष, चिराग ने कहा-भ्रष्टाचारी शासन से मुक्त हुआ छत्तीसगढ़

चिराग की मुख्यमंत्री से मुलाकात-- <em>छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री से मिले शक्ति जिला भाजयुमो के उपाध्यक्ष चिराग अग्रवाल, चिराग ने कहा प्रदेश में है भाजपा की लहर, आपके सीएम बनने से युवाओं में हर्ष</em>, चिराग ने कहा-भ्रष्टाचारी शासन से मुक्त हुआ छत्तीसगढ़ kshititech
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट करते चिराग अग्रवाल

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री से मिले शक्ति जिला भाजयुमो के उपाध्यक्ष चिराग अग्रवाल, चिराग ने कहा प्रदेश में है भाजपा की लहर, आपके सीएम बनने से युवाओं में हर्ष
.
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति जिले के उपाध्यक्ष चिराग अग्रवाल ने 10 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से राजधानी रायपुर के प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुलाकात की, इस दौरान चिराग अग्रवाल ने शक्ति जिले की ओर से नए मुख्यमंत्री का स्वागत- अभिनंदन करते हुए कहा कि आपके मुख्यमंत्री बनने से जहां युवाओं में हर्ष व्याप्त है,तो वहीं आपकी कार्य कुशलता एवं अनुभव का लाभ इस पूरे प्रदेश को मुखिया के रूप में मिलेगा एवं हम सभी आपको शुभकामनाएं देते हैं, इस अवसर पर विष्णु देव साय ने भी चिराग अग्रवाल सहित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा के चुनाव में जिस उत्साह के साथ सभी ने काम कर भाजपा को विजई बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ मेहनत किए हैं उसके प्रति हम आभारी है, वही चिराग अग्रवाल ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को शक्ति शहर आने का भी न्योता दिया

प्रातिक्रिया दे

Back to top button