बाबाओ के बयान से चढ़ा छत्तीसगढ़ का सियासी पारा- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान-कहा जिस पत्रकार को खुजली हो वह सवाल पूछे


बाबाओ के बयान से चढ़ा छत्तीसगढ़ का सियासी पारा- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान-कहा जिस पत्रकार को खुजली हो वह सवाल पूछे
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा पत्रकारों को लेकर दिए गए हालिया बयान ने न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि देशभर में राजनीतिक और सामाजिक बहस को जन्म दे दिया है। इन दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित की जा रही है, जहां यह विवाद सामने आया।बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बीच पिछले कुछ समय से तीखी बयानबाजी का दौर चल रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर “ढोंगी” शब्द का इस्तेमाल करते हुए एक विवादित बयान दिया।इसके बाद जब कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से प्रेस द्वारा सवाल किए जाने लगे, तो उन्होंने पत्रकारों की मौजूदगी पर नाराज़गी जाहिर करते हुए बातचीत को बीच में ही समाप्त कर दिया। इस दौरान उन्होंने खीज व्यक्त करते हुए कहा कि “जिन पत्रकारों को खुजली हो, वो सवाल पूछें।”उनके इस बयान को लेकर पत्रकार जगत और आमजन में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। सार्वजनिक जीवन में प्रभाव रखने वाले किसी भी व्यक्ति से यह अपेक्षा की जाती है कि वह अपनी बात जिम्मेदारी, मर्यादा और संयम के साथ रखे, लेकिन इस टिप्पणी ने उसी जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।फिलहाल यह बयान सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं विभिन्न संगठनों द्वारा इस पर प्रतिक्रिया देने का सिलसिला जारी है।



