*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सरकारी स्कूलों के संचालन समय में हुआ बड़ा बदलाव-10 सितंबर को छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

सरकारी स्कूलों के संचालन समय में हुआ बड़ा बदलाव-10 सितंबर को छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश kshititech
फाइल फोटो एक नजर में

सरकारी स्कूलों के संचालन समय में हुआ बड़ा बदलाव-10 सितंबर को छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकारी स्कूलों के संचालन समय में बड़ा बदलाव किया गया है, 10 सितंबर 2025 को छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय रायपुर ने आदेश जारी किए हैं, छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के पत्र कमांक 62414/2025/20-तीन प्रति,नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 10/09/2025 के अंतर्गत समस्त संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग (छत्तीसगढ़),समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (छत्तीसगढ़) को निर्देशित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के विद्यालयों में शनिवार को शाला संचालन हेतु समय एवं अवधि निर्धारण करने की बात कही गई है तथा पत्र में संचालनालय का पत्र क्र./विद्या/शै.के. बै.डे/2025/4 5./बै.डे/2025/433, दिनांक 22.07.2025 के तारतम्य में संचालनालय के संदर्भित निर्देश के अनुक्रम में शनिवार को शालाओं का संचालन वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में निम्नानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं

01- एक पाली में संचालित शालाएं:-
(i) समस्त शालाएं शनिवार को प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होंगी।
02- दो पाली में संचालित शालाएं:-
(1) प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं मध्यान्ह 12:00 बजे से 4:00 बजे तक संचालित होंगी।
(ii) हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाएं प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होंगी।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button