



छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच ने किया अग़हन पुर्णिमा पर कुलदेवी महालक्ष्मी जी के वरदान दिवस का कार्यक्रम, परिचय सम्मेलन की तैयारीयो को लेकर हुई चर्चा, कन्हैया अग्रवाल ने कहा- अग्रसेन जी को महालक्ष्मी जी ने दिया था वरदान,अग्रवाल कहलाते हैं लक्ष्मी पुत्र
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 26 दिसंबर को राजधानी रायपुर के होटल आदित्य के सभागार में छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा अगहन पूर्णिमा के अंतिम दिवस अग्रवाल समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी जी के वरदान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर जहां महालक्ष्मी जी की पूजा अर्चना के साथ ही आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ तो वही छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की भी आरती की गई इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल रायपुर ने बताया कि प्रतिवर्ष युवा अग्रवाल मंच द्वारा इस आयोजन को किया जाता है एवं अग्रवाल समाज कुलदेवी महालक्ष्मी जी की पूजा अर्चना के माध्यम से सुख शांति समृद्धि की कामना करता है
कन्हैया ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी को महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ था जिसके कारण आज अग्रवाल समाज लक्ष्मी पुत्र के रूप में अपनी पहचान रखता है, कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों में छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के प्रांतीय प्रमुख सलाहकार अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार शक्ति, डॉ निर्मल कुमार अग्रवाल, संतोष अग्रवाल राजनंदगांव,प्रांतीय महामंत्री नितेश अग्रवाल प्रमुख थे, कार्यक्रम के दौरान जहां आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया तो वहीं प्रसादी भी लोगों ने ग्रहण की इस दौरान परिचय सम्मेलन को लेकर जहां विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तो वहीं विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में भी विचार विमर्श कर तैयारियां का अंतिम रूप दिया गया, बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने भी अपने अमूल्य सुझाव दिए तथा 26 दिसंबर को रायपुर में आयोजित प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक कन्हैया अग्रवाल रायपुर,अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार शक्ति, नितेश अग्रवाल रायपुर, डॉक्टर निर्मल कुमार अग्रवाल, विनोद कुमार अग्रवाल तर्रा पाटन वाले, संतोष अग्रवाल राजनांदगांव, राजेश केडिया, अशोक गोयल, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, श्रीमती सुनीता पोद्दार,श्रीमती वंदना अग्रवाल, मनोज गोयल झलप, निखिल अग्रवाल इंजीनियर,आशीष गोयल शक्ति, दिव्यांश अग्रवाल लक्की,मानस अग्रवाल रायपुर, अनिल अग्रवाल रायपुर,संजय जिंदल, कमल गुप्ता, नारायण अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल मामा, संतोष बजाज,मुकेश अग्रवाल सहित काफी संख्या में मंच के पदाधिकारी सदस्य एवं महिला विंग के भी सदस्य मौजूद रहे
बैठक के दौरान परिचय सम्मेलन को लेकर सभी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में प्रत्याशियों को सम्मेलन में सहभागिता कराने की भी बात कही गई एवं बैठक के पश्चात ग्रुप फोटो सेशन भी हुआ एवं अंत में सभी का आभार प्रदर्शन किया गया तथा श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ का सम्मान भी किया गया






