छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

माँ देवसर भवानी की कृपा- डभरा के देवसर भवानी मंदिर में अष्टमी पर हुई विशेष पूजा- अर्चना, दूर-दूर से माता रानी के दर्शन करने पहुंचते हैं लोग, डभरा के प्रतिष्ठित बंसल परिवार द्वारा किया जाता है मंदिर का रखरखाव, माता रानी के दर्शन से ही होती है मन्नत पूरी, मंदिर में हो रहे नवरात्रि पर्व पर अनेकों आयोजन

माँ देवसर भवानी की कृपा- डभरा के देवसर भवानी मंदिर में अष्टमी पर हुई विशेष पूजा- अर्चना, दूर-दूर से माता रानी के दर्शन करने पहुंचते हैं लोग, डभरा के प्रतिष्ठित बंसल परिवार द्वारा किया जाता है मंदिर का रखरखाव, माता रानी के दर्शन से ही होती है मन्नत पूरी, मंदिर में हो रहे नवरात्रि पर्व पर अनेकों आयोजन kshititech
शक्ति जिले के डभरा शहर में स्थित माँ देवसर भवानी का भव्य मंदिर
माँ देवसर भवानी की कृपा- डभरा के देवसर भवानी मंदिर में अष्टमी पर हुई विशेष पूजा- अर्चना, दूर-दूर से माता रानी के दर्शन करने पहुंचते हैं लोग, डभरा के प्रतिष्ठित बंसल परिवार द्वारा किया जाता है मंदिर का रखरखाव, माता रानी के दर्शन से ही होती है मन्नत पूरी, मंदिर में हो रहे नवरात्रि पर्व पर अनेकों आयोजन kshititech
शक्ति जिले के डभरा शहर में स्थित माँ देवसर भवानी का भव्य मंदिर
माँ देवसर भवानी की कृपा- डभरा के देवसर भवानी मंदिर में अष्टमी पर हुई विशेष पूजा- अर्चना, दूर-दूर से माता रानी के दर्शन करने पहुंचते हैं लोग, डभरा के प्रतिष्ठित बंसल परिवार द्वारा किया जाता है मंदिर का रखरखाव, माता रानी के दर्शन से ही होती है मन्नत पूरी, मंदिर में हो रहे नवरात्रि पर्व पर अनेकों आयोजन kshititech
शक्ति जिले के डभरा शहर में स्थित माँ देवसर भवानी का भव्य मंदिर

माँ देवसर भवानी की कृपा- डभरा के देवसर भवानी मंदिर में अष्टमी पर हुई विशेष पूजा- अर्चना, दूर-दूर से माता रानी के दर्शन करने पहुंचते हैं लोग, डभरा के प्रतिष्ठित बंसल परिवार द्वारा किया जाता है मंदिर का रखरखाव

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- शक्ति जिले के डभरा विकासखंड के मुख्यालय डभरा में थाना चौक में प्रतिष्ठित बंसल परिवार द्वारा स्थापित माँ देवसर भवानी का मंदिर नवरात्रि पर्व में आकर्षक साज- सज्जा के साथ देवी भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र बना हुआ है, इस मंदिर का रखरखाव जहां बंसल परिवार द्वारा किया जाता है, तो वहीं मंदिर परिसर में माता देवसर भवानी की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर प्रतिदिन नियमित रूप से पूजा अर्चना की जाती है, एवं वर्ष भर यहां विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन भी संपन्न होते हैं, तथा नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल,भाजपा डभरा मंडल के अध्यक्ष घासीराम अग्रवाल सहित बंसल परिवार के सभी ज्येष्ठ-श्रेष्ठ सदस्यों द्वारा नवरात्रि पर्व पर माता देवसर भवानी की विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम किया जा रहा है

साथ ही इस मंदिर परिसर में जहां माता रानी के भजनों की धुन के साथ ही दूर-दूर से लोग यहां दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं, तो वहीं देवसर भवानी मंदिर की यह मान्यता है कि इस मंदिर में माता रानी के दर्शन मात्र से ही लोगों की सारी मन्नते पूरी होती है तो वहीं डभरा शहर के नागरिक एवं धर्म प्रेमी भी इस देवसर भवानी के मंदिर में पूजा अर्चना कर माता रानी की आराधना कर रहे हैं,तथा 10 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि की अष्टमी के पावन पर्व पर जहां सुबह से ही पूजा अर्चना एवं हवन तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ तो वहीं इस अवसर पर बंसल परिवार डभरा के भी सभी सदस्य मौजूद रहे तथा परिवार की महिलाएं,बच्चों ने भी इस अवसर पर उपस्थित होकर माता रानी की आराधना की तथा माँ देवसर भवानी से पूरे क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि की भी कामना की गई

मां देवसर भवानी की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली हुई है, तथा डभरा के इस माता रानी के मंदिर से जहां लोग अपने सभी शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं,तो वहीं बड़े-बड़े राजनैतिक दलों के कार्यक्रमों की भी डभरा मुख्यालय के इस माता रानी के मंदिर से ही पूजा- अर्चना कर शुभारंभ होता है,तथा इस संबंध में डभरा के बंसल परिवार के सदस्य एवं भाजपा डभरा मंडल के अध्यक्ष घासीराम अग्रवाल ने कहा कि माता रानी की कृपा से सदैव इस पूरे क्षेत्र में खुशहाली है ,एवं इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भक्तजन माता रानी के दर्शन से ही प्रसन्न हो जाते हैं, एवं पूरे मंदिर परिसर में उद्यान विकसित कर पेड़- पौधे भी लगाए गए हैं, तथा लोगों को यहां आकर सुकून भी मिलता है, एवं मानो ऐसा लगता है कि वे एक पवित्र स्थल पर शांति एवं सुकून के साथ पहुंचे हैं, तथा यह मंदिर डभरा शहर के हृदय स्थल थाना चौक में ही स्थित है

माँ देवसर भवानी की कृपा- डभरा के देवसर भवानी मंदिर में अष्टमी पर हुई विशेष पूजा- अर्चना, दूर-दूर से माता रानी के दर्शन करने पहुंचते हैं लोग, डभरा के प्रतिष्ठित बंसल परिवार द्वारा किया जाता है मंदिर का रखरखाव, माता रानी के दर्शन से ही होती है मन्नत पूरी, मंदिर में हो रहे नवरात्रि पर्व पर अनेकों आयोजन kshititech
शक्ति जिले के डभरा शहर में स्थित माँ देवसर भवानी का भव्य मंदिर
Back to top button