छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सड़क में चक्का जाम करना पड़ेगा ग्रामीणों को महंगा- पुलिस ने किया चक्का जाम करने पर आंदोलनकारीयो के खिलाफ मामला दर्ज, आम आदमी को परेशानी होने वाले कारणों पर पुलिस संवेदनशील, डभरा पुलिस ने किया आबकारी का मामला दर्ज

सड़क में चक्का जाम करना पड़ेगा ग्रामीणों को महंगा- पुलिस ने किया चक्का जाम करने पर आंदोलनकारीयो के खिलाफ मामला दर्ज, आम आदमी को परेशानी होने वाले कारणों पर पुलिस संवेदनशील, डभरा पुलिस ने किया आबकारी का मामला दर्ज kshititech
डभरा थाने के अंतर्गत सड़क में चक्का जाम करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
सड़क में चक्का जाम करना पड़ेगा ग्रामीणों को महंगा- पुलिस ने किया चक्का जाम करने पर आंदोलनकारीयो के खिलाफ मामला दर्ज, आम आदमी को परेशानी होने वाले कारणों पर पुलिस संवेदनशील, डभरा पुलिस ने किया आबकारी का मामला दर्ज kshititech
डभरा पुलिस ने किया आबकारी का मामला दर्ज

सड़क में चक्का जाम करना पड़ेगा ग्रामीणों को महंगा- पुलिस ने किया चक्का जाम करने पर आंदोलनकारीयो के खिलाफ मामला दर्ज, आम आदमी को परेशानी होने वाले कारणों पर पुलिस संवेदनशील, डभरा पुलिस ने किया आबकारी का मामला दर्ज

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-थाना डभरा जिला सक्ती के अपराध क्रमांक 386/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 60 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार थाना डभरा पुलिस की लगातार कार्यवाही दिनांक 27/10/2024 मे पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर/डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे, अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र मे मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 27.10.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम छुछुभाठा नहर किनारे अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब अधिक मात्रा में बिक्री करने हेतु अपने कब्जे में रखा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी कुलदीप जोल्हे पिता चौकराम जोल्हे उम्र 32 वर्ष साकिन छुछुभाठा थाना डभरा के कब्जे से 15-15 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की 04 प्लास्टिक डिब्बा में 60 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 386/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 27.10.2024 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में प्र. आर, हेमंत राठौर, आर. मानसिंह कुर्रे, राजेश धिरहे, सुरज प्रताप का विशेष योगदान रहा

सड़क जाम करने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन- आंदोलनकारीयो के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

सकती-थाना डभरा जिला सक्ती के अपराध क्रमांक 385/2024 धारा 126(2),191 (2) बी.एन.एस. के अंतर्गत ग्राम टुण्ड्री दशहरा चौक पर आवागमन अवरूद्ध कर चक्का जाम करने वालो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है,थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही हुई है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना डभरा उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी ठेकेदारी का काम करता है कि दिनांक 26.10.2024 को रायगढ़ से अपने घर डभरा आते समय ग्राम टुण्ड्री के दशहरा चौक पर टुण्ड्री के लोचन साहू मुरली साहू, करूणा साहू कुमार साहू उर्फ पिन्टु, मदन साहू, पालू साहू, आकाश डनसेना, नरेन्द्र उनसेना, एवं अन्य लोगो के द्वारा रास्ता रोककर चक्का जाम किये थे जिसे प्रार्थी द्वारा चक्का जाम करने का कारण पूछने पर ग्राम जोरापाली थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ के पास ग्राम दुण्ड्री के नबेल यादव का ट्रेलर गाड़ी के द्वारा एक्सीडेन्ट करने से मृत्यु हो गया है इसलिए जक्का जाम करना बताये है जिससे आने जाने वाले लागो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जो कि रोड के उपर खड़ा होकर बल पूर्वक सार्वजनिक मार्ग पर चक्का जाम कर आवागमन अवरूद्ध करना अपराध की श्रेणी में आने तथा रिपोर्ट प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर अपराध क्रमांक 385/2024 धारा 126 (2),191(2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Back to top button