

गायत्री शक्तिपीठ शक्ति में 17 दिसंबर को संपन्न हुई ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी, गायत्री परिवार के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी सदस्य रहे मौजूद
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में तथा प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में परम वंदनीया माताजी के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 एवं अखंड दीपक का शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में संगठन को सशक्त व मजबूत बनाने के लिए तथा “धरती पर स्वर्ग का अवतरण एवं मनुष्य में देवता का उदय” करने हेतु ब्लॉक स्तरीय आवश्यक गोष्ठी दिनांक 17 दिसंबर को गायत्री शक्तिपीठ सक्ती में टोली नायक श्रीमती किरण श्रीवास्तव, एवं सहयोगी श्रीमती जया साहू व विमला वर्मा के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ
गोष्ठी के महत्वपूर्ण बिन्दु में इकाई का गठन कर मंडल का निर्माण करना, बाल संस्कार शाला चलाना, स्कूल एवं कालेजों में किशोर संस्कार शाला चलाना, ब्यसन मुक्ति रैली करना एवं ब्लॉक के प्रत्येक गाँव में जाकर दीपयज्ञ एवं यज्ञों के माध्यम से बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए वरिष्ठों से विचार लेने के पश्चात संकल्प लिया गया,इस अवसर पर प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल एवं इकाई मंडल के सभी भाई-बहन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार जिला युवा प्रकोष्ठ समन्वयक महेश साहू ने किया तथा आभार ब्यक्त गायत्री शक्तिपीठ सक्ती के ब्यवस्थापक राजकुमार पटेल जी ने किया