छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

रायगढ़ शहर में विद्युत विभाग की लापरवाही पर भाजपा नेता एवं पत्रकार गौतम अग्रवाल ने करी नाराजगी व्यक्त, गौतम ने कहा-शहर में जगह-जगह खुले तार एवं अव्यवस्थित विद्युत वितरण व्यवस्था दे रही दुर्घटनाओं को न्योता

<em>रायगढ़ शहर में विद्युत विभाग की लापरवाही पर भाजपा नेता एवं पत्रकार गौतम अग्रवाल ने करी नाराजगी व्यक्त, गौतम ने कहा-शहर में जगह-जगह खुले तार एवं अव्यवस्थित विद्युत वितरण व्यवस्था दे रही दुर्घटनाओं को न्योता</em> kshititech
भाजपा नेता एवं पत्रकार गौतम अग्रवाल रायगढ़

रायगढ़ शहर में विद्युत विभाग की लापरवाही पर भाजपा नेता एवं पत्रकार गौतम अग्रवाल ने करी नाराजगी व्यक्त, गौतम ने कहा-शहर में जगह-जगह खुले तार एवं अव्यवस्थित विद्युत वितरण व्यवस्था दे रही दुर्घटनाओं को न्योता

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- जिला मुख्यालय रायगढ़ शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता गौतम अग्रवाल ने बिजली विभाग की लापरवाही के कारण शहर मे हो रही दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर शोक व्यक्त करते हुए बिजली विभाग को आईना दिखाने का प्रयास किया है। हमारे रायगढ़ शहर के कई जगहों व चौक चौराहों पर खुले पडे़ व कम हाईट में लगे ट्रांसफार्मर व तार की स्थिति किसी मकडी जाल से कम नही है। सबसे ज्यादा समय मेंटेनेस में लगाने व भारी बजट व्यय के बावजूद ऐसे कई अप्रिय घटनाएं हो रही है जिससे लोगों की दिल दहला जा रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि रायगढ़ शहर में ट्रांसफार्मर इतनी नीचे व खुले पडे है कि लोगों को बाहें पसारे अप्रिय व दुखद घटना की खुला निमंत्रण दे रहा है। फिर भी बिजली विभाग वर्षो से तमासबीन बन सिर्फ देख रहा है। रामभांठा नाला के पास हुई घटना किसी से छुपा नही है। बीते दिनों बाजीराव पारा में दुखद व असहनीय घटना घटा है। इस प्रकार दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं आगे न घटे इसके लिए बिजली विभाग को सर्तक व ईमानदारी से कार्य योजना बनाने की जरूरत है,गौरतलब है कि रायगढ़ शहर मे बारिश और आंधी तूफान को देखते हुए कई दिनों मेंटेनेंस कार्य के नाम पर बिजली कटौती होती है। मेंटेनेंस के लिए कई इलाकों में बिजली सप्लाई चार से छः घंटे के लिए बंद कर दी जाती है। इससे लोगो को गर्मी में हलाकान होना पडता है। प्रतिवर्ष हाईटेंशन तार के उपर की डालियों की कटनी-झटनी होती है। बिजली विभाग के कई ठेकेदार, सुपरवाईजर, अधिकारी के मोनिटिरिंग में यह सब काम होता है। ठीक प्रकार से सर्वे न करना व काम में लापरवाही के कारण इस तरह के कई जगहों पर तार के उपर गए पेडों की डालियों की कटनी नही हो पाई है। जिसे बिजली विभाग को संज्ञान में लेने की सक्त आवश्यकता है। हम सब जानते है कि रायगढ़ बिजली विभाग में काबिल व योग्य अधिकारियों व इंजीनियर की कोई कमी नही है। मास्टर मांइड अधिकारियों, इंजीनियर व कर्मचारियो के रहते हुए भी दुखी मन से कहना पड रहा है कि इनके लापरवाही के कारण लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड रहा है।

भाजपा नेता गौतम अग्रवाल ने बिजली विभाग से कहा कि यथाशीघ्र रायगढ़ शहर में जितने भी खुले व कम हाईट में लगे ट्रांसफार्मर है साथ ही हाईटेंशन तार के ऊपर गई पेड की डालियों को कटवाने में कतई लापरवाही व गैर जिम्मेदाराना हरकत न करें। अन्यथा विवश होकर हमें जनांदोलन करना पडे़गा। जिसके जिम्मेदार स्वयं बिजली विभाग होगा।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button