कांग्रेस पर आक्रामक भाजपा- भाजपा नेताओं ने कहा- कांग्रेस की चल रही जुबानी तलवारों का जवाब देने हम हैं तैयार, भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस नेताओं की बदजुबानी का जवाब देने को तैयार है भाजपा, प्रत्याशी कमलेश ने कहा- मोर नाम हे कमलेश, कमलेश के कमल म दबाना हे बटन,बाराद्वार में 13 अप्रैल को होंगा भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन




भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस नेताओं की बदजुबानी का जवाब देने को तैयार है भाजपा, प्रत्याशी कमलेश ने कहा- मोर नाम हे कमलेश, कमलेश के कमल म दबाना हे बटन,बाराद्वार में 13 अप्रैल को होंगा भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्षेत्र जांजगीर की प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े का जांजगीर लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम पाली से चालू हुआ, वहीं कन्हाईबंध, तेंदूभाटा मड़वा, कुदरी घुठिया होते हुए बसंतपुर,लछनपुर बिरगहनी कन्ई में सतत जन संपर्क किया गया उनके साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, श्रीमती नंदिनी राजवाड़े, श्रीमती मीरा मिहिर पत्की, इंजी. रवि पांडेय, आशुतोष गोस्वामी, मुकेश जायसवाल, संगीता पांडेय, रोशन जी, पूनम जी, विवेका गोपाल, भुनेश्वर साहू,सुशीला भवानी, सहित भैया एवं बहनों ने प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगडे को वोट देकर भरी मतो से जिताने की अपील किया,श्रीमती प्रत्याशी कमलेश जांगड़े एवम जनसंपर्क दल के द्वारा गांव का सतत जनसंपर्क कर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के कमल के फूल में वोट देने हेतु आग्रह किया गया उन्होंने लोगों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत विकास कार्य हो रहे हैं उनके द्वारा महिलाओं के लिए महतारी बंदन की गारंटी दी गई थी जो छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार आते ही महतारी वंदन का पैसा महिलाओं बहनों के खाते में आ गया है एवं उसकी दूसरी किस्त भी खातों में आ गया है छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णु देव साय की सरकार बनते ही 18 लाख आवास छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के द्वारा रोक दिया गया था उसको पुनः चालू करवाया गया आज आवास का लाभ हर गरीब परिवार को मिलने लगा है नरेंद्र मोदी जी ने सभी गरीब परिवार के लिए खाद्यान्न योजना का लाभ दिया है और सभी गरीब परिवार को 5 साल तक मुफ्त राशन योजना की गारंटी दी थी उसको पूरा किया है और आज प्रत्येक गरीब परिवार को मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है माननीय नरेंद्र मोदी को पुनः एक बार देश के प्रधानमंत्री बनाने के लिए उनके द्वारा घर-घर जाकर मतदाता भाइयों बहनों से समर्थन मांगा और कमल के फूल छाप पर मोहर लगाने के लिए आग्रह किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि मोर नाम कमलेश जांगड़े कमलेश के कमल म बटन दबाना हे यह स्लोगन भी उन्होंने ही दिया है
बाराद्वार में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन
सक्ति-बाराद्वार शहर के स्थानीय काली मंदिर के सामने स्थित मैदान में 13 अप्रैल शनिवार को दोपहर 2 बजे से सक्ती विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें पार्टी की जांजगीर -चांपा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े , छत्तीसगढ़ी फ़िल्म स्टार एवं विधायक अनुज शर्मा , सतनामी समाज के धर्मगुरु खुशवंत साहब एवं लोकसभा के चुनाव प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, सह प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला, सक्ती जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है , इस संबंध में पूर्व विधायक एवं जांजगीर चांपा लोकसभा के चुनाव सह संयोजक डॉ खिलावन साहू ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का जायज़ा लिया। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी संगठन ने कार्यकर्ताओं से उपस्थिति का आग्रह किया है। कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर बैठक लिया गया जिसमें मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर ,रमेश सिंघानिया , प्रकाश साहू , गोपाल जोशी, जय किशन केड़िया जी ,अमित कलानोरिया ,अंजनी जिंदल ,धीरेंद्र खुटे,अजय सिंह राजपूत ,शंकर मानिकपुरी, पंकज सांवडिया , महावीर राठौर, मोहन तोदी, दिनेश शर्मा ,ओमी जिंदल,चंद्रशेखर शर्मा , ओमी , जिंदल, मेगनू भैना ,ओमप्रकाश कुर्रे , नारायण कुर्रे, जय प्रकाश साहू,जगेश रॉय राकेश अग्रवाल,राहुल शर्मा उपस्थित थे
कांग्रेस नेता की सभी बदजुबानी का जवाब देने को तैयार है भाजपा-गुलाब सिंह चंदेल
सक्ति-भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल ने भाजपा कार्यालय जांजगीर मे प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा की चुनावी सभा के दौरान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर प्रदेश के कांग्रेस नेताओ के द्वारा लगातार अपशब्द कहे जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी उनकी बदजुबानी के एक एक शब्द के जवाब देने को तैयार है बस्तर कांग्रेस नेता कवासी लखमा ने कहा कि कवासी जीतेगा मोदी मरेगा राजनांदगांव की नामांकन सभा मे चरणदास महंत का अमर्यादित बयान आया था कि मोदी को लाठी से मारकर चीन भेज देना चाहिए उन्होने शिव डहरिया को गाली देने वाला नेता बताया कांग्रेस विधायक के मंच पर रहते हुए नक्सली सूरजू टेकाम जो इसी हफ्ते गिरफ्तार हुआ है ने कहा था कि भाजपा के लिए वोट मांगने आने वालो को काट देना चाहिए बाद मे एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत भी हुई थी पंजाब मे मोदी जी के प्रवास के दौरान उन्हे घेर कर मारने की साजिश रची गई थी प्रधानमंत्री जी बाल बाल बचे थे खालिस्तानियो की रैली मे मर जा मोदी मर जा मोदी के नारे लगते रहे है भाजपा की केन्द्र मे सरकार बनते हुए और देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनते हुए देख पुरी कांग्रेस पार्टी बौखलाहट मे किसी भी हद तक जा सकती है उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस मे सोशल मीडीया प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर अंबेश जांगड़े लीलाधर सुल्तानिया पुरुषोत्तम शर्मा राम त्रिपाठी जिला मीडिया प्रभारी सहप्रभारी मनोज मिश्रा पंकज अग्रवाल अभिमन्यु राठौर संतोष लहरे चंद्रकांत रात्रे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे


