बड़ी खबर- सरकारी स्कूल के बच्चों से बनवा रहे थे गिट्टी का मसाला, प्रधान पाठक को DEO ने जारी किया नोटिस,मामला सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने का

सरकारी स्कूल के बच्चों से बनवाया सीमेंट का मसाला, प्रधान पाठक को DEO ने जारी किया नोटिस,मामला सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने का
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 18 अगस्त 2025 को जांजगीर चांपा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने पिताम्बर कुर्रे प्रधान पाठक शासकीय प्राथ. शाला डमराखुर्द बम्हनीडीह जिला जांजगीर-ब्रांपा छ.ग. को कारण बताओ सूचना जारी की है, सूचना में बताया गया है कि आज दिनांक 18.08.2025 को आपके द्वारा संस्था के विद्यार्थियो से सीमेंट गिट्टी का मसाला बनवाते हुए सोशल मिडिया में विडियो वायरल हुआ है। इस प्रकार से कार्य कराया जाना कदाचरण की श्रेणी में आता है एवं विभाग की छवि धुमिल हुई है,आपका उक्त कृत्य छ०ग० सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरित है। अतः इस संबंध में अपना जवाब आज ही प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जवाब संतोष जनक नहीं होने की स्थिति में आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।