*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

बड़ी खबर- शनिवार की देर रात जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगी आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक

शनिवार की देर रात जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगी आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। आग मुख्य रूप से डॉक्यूमेंट स्टोर रूम में भड़की, जिससे वहां रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जलकर खाक हो गए। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्टोर रूम में रखे कई अहम फाइलें और दस्तावेज़ पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और नुकसान का आकलन कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र आसपास की बिजली सप्लाई काट दी गई। यह हादसा शिक्षा विभाग के कामकाज पर असर डाल सकता है, क्योंकि कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड आग की चपेट में आ गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button