छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

बड़ी खबर- गैंगरेप की हुई घटना -शक्ति जिले के डभरा थाना अंतर्गत हुई गैंगरेप की घटना, मंदबुद्धि युवति के साथ नशे की हालत में तीन युवकों ने किया बलात्कार

बड़ी खबर- गैंगरेप की हुई घटना -शक्ति जिले के डभरा थाना अंतर्गत हुई गैंगरेप की घटना, मंदबुद्धि युवति के साथ नशे की हालत में तीन युवकों ने किया बलात्कार Console Corptech
डभरा थाने के अंतर्गत हुई गैंगरेप की घटना
बड़ी खबर- गैंगरेप की हुई घटना -शक्ति जिले के डभरा थाना अंतर्गत हुई गैंगरेप की घटना, मंदबुद्धि युवति के साथ नशे की हालत में तीन युवकों ने किया बलात्कार Console Corptech
बसंतपुर में तीन नशे की हालत में युवकों ने किया मंदबुद्धि युवती से बलात्कार
बड़ी खबर- गैंगरेप की हुई घटना -शक्ति जिले के डभरा थाना अंतर्गत हुई गैंगरेप की घटना, मंदबुद्धि युवति के साथ नशे की हालत में तीन युवकों ने किया बलात्कार Console Corptech
घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण

शक्ति जिले के डभरा थाना अंतर्गत हुई गैंगरेप की घटना, मंदबुद्धि युवति के साथ नशे की हालत में तीन युवकों ने किया बलात्कार

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-शक्ति जिले के पुलिस थाना डभरा के अंतर्गत ग्राम बसंतपुर में एक मंदबुद्धि युवती के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया तथा जब युवक अपने ही मकान पर मंदबुद्धि युवती के साथ गैंगरेप कर रहे थे, तभी गांव के माली समाज के प्रमुख गोटिया वासुदेव माली एवं ग्रामीणों ने सभी आरोपियों को पकड़ा तथा उन्हें पुलिस के हवाले किया, डभरा पुलिस ने तीनों आरोपियों को पड़कर उनका डॉक्टरी मुलाइजा करवाया है, तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना डभरा के ग्राम बसंतपुर की रहने वाली एक मंदबुद्धि युवती को गांव के तीन युवक मदन माली, वोटलाल माली एवं गणेशी माली ने उनके घर पर जाकर उन्हें सामान लाने के लिए ₹500 दिए तथा थोड़ी देर बाद वे फिर उनके घर पहुंचे एवं उन्हें पैसे कहां है कहकर आरोपित करने लगे एवं उन्हें जबर्दस्ती अपने साथ ले गए तथा वोटलाल माली के घर पर युवती को ले जाकर तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया वही इस संबंध में ग्राम पंचायत बसंतपुर के सरपंच रवि पटेल का कहना है कि उपरोक्त तीनों युवक अपराधिक प्रवृत्ति के हैं तथा पूर्व में भी गांव में भी उन पर चोरी के आरोप हैं तथा ग्राम पंचायत भी उन्हें अनेकों बार सजा दे चुकी है किंतु वे सुधर नहीं रहे हैं तथा इन पर कार्रवाई की जाए, वही ग्राम पंचायत बसंतपुर के नागरिकों में भी इस गैंगरेप की घटना को लेकर काफी आक्रोश है तथा गांव के लोगों ने आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है

Back to top button