*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

बड़ी खबर- देश भर में 1.02 करोड़ आधार कार्डों को किया गया निष्क्रिय,यूआइडीएआई UDAI ने लिया ACTION

बड़ी खबर- देश भर में 1.02 करोड़ आधार कार्डों को किया गया निष्क्रिय,यूआइडीएआई UDAI ने लिया ACTION kshititech
फाइल फोटो एक नजर में

बड़ी खबर- देश भर में 1.02 करोड़ आधार कार्डों को किया गया निष्क्रिय,यूआइडीएआई ने लिया ACTION

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआइडीएआई ने भारत ने 12 अंकों वाले पहचान प्रमाण के दुरुपयोग को रोकने के लिए अब तक लगभग 1.2 करोड़ मृत व्यक्तियों के आधार को निष्क्रिय कर दिया है,यूआईडीएआई ने भारत के महापंजीयक के माध्यम से 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) से लगभग 1.6 करोड़ मौतों के रिकॉर्ड प्राप्त करके यह उपलब्धि हासिल की है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, “संपूर्ण सत्यापन के बाद, लगभग 1.17 करोड़ आधार नंबर निष्क्रिय कर दिए गए हैं। गैर-सीआरएस राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में भी इसी तरह की प्रक्रिया चल रही है, जहाँ 6.7 लाख मृत्यु रिकॉर्ड प्राप्त हुए हैं और उन्हें निष्क्रिय करने का काम प्रगति पर है।”

Back to top button