छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई-चंद्रपुर के कीटनाशक दवा विक्रेता की दुकान को किया गया सील,कीटनाशक संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर हुई बड़ी कार्रवाई, लगातार नोटिस देने के बावजूद संचालक ने प्रस्तुत नहीं किये दस्तावेज

कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई-चंद्रपुर के कीटनाशक दवा विक्रेता की दुकान को किया गया सील,कीटनाशक संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर हुई बड़ी कार्रवाई, लगातार नोटिस देने के बावजूद संचालक ने प्रस्तुत नहीं किये दस्तावेज Console Corptech
कृषि विभाग शक्ति जिला द्वारा कीटनाशक दवा दुकानों पर हो रही अनियमित पाए जाने पर कार्रवाई
कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई-चंद्रपुर के कीटनाशक दवा विक्रेता की दुकान को किया गया सील,कीटनाशक संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर हुई बड़ी कार्रवाई, लगातार नोटिस देने के बावजूद संचालक ने प्रस्तुत नहीं किये दस्तावेज Console Corptech
वरिष्ठ कृषि अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी संबंधित दुकान संचालक को नोटिस

कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई-चंद्रपुर के कीटनाशक दवा विक्रेता की दुकान को किया गया सील,कीटनाशक संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर हुई बड़ी कार्रवाई

*शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- शक्ति जिले का कृषि विभाग इन दिनों कलेक्टर साहब के दिशा निर्देशन में कीटनाशक दुकानों की लगातार जांच कर अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई कर रहा है, इसी श्रृंखला में नगर पंचायत चन्द्रपुर के दवा विक्रेता के विकय परिसर को सीलबंद करने की कार्रवाई की गई है तथा पूर्व में दिये गये कारण बताओं नोटिश एवं ब्रिकी प्रतिबंध किए गये कीटनाशक दवाओं का दस्तावेजमय स्पष्टीकरण निर्दिष्ट समय में प्रस्तुत नही करने पर उक्त ब्रिकी प्रतिबंध को 15 दिन में वृद्धि किया गया। है,जिले के खाद, बीज एवं दवा विक्रेताओं का सतत् निरीक्षण जारी है। गुणवत्ता जाँच के लिए निरीक्षकों के द्वारा नमूना लेकर जॉच कराये जा रहे हैं। विकय स्थल में अनियमितता पाई जाने पर अथवा गुणवत्ताहीन सामाग्री वितरण पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

सकती जिले के मुखिया कलेक्टर अमृत विकास तोपनों के द्वारा जिले के सभी खाद, बीज एवं दवा दुकानों का नियमित जाँच करने के निर्देश दिये हैं, साथ ही गुणवत्ताहीन सामाग्री का वितरण पर रोक लगाने के लिए नमूना जाँच लेकर कराने के निर्देश दिये गये हैं। विगत दिवस विकाससखण्ड स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा नगर पंचायत चन्द्रपुर में स्थित विक्रेता मेमर्स श्री श्याम कृषि केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त फर्म द्वारा स्टॉक बुक, वितरण पंजी, अवसान पंजी, संधारित नही किये जाने के फलस्वरूप कीटनाशी निरीक्षक द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। जिसका जवाब फर्म संचालक द्वारा प्रस्तुत नही करने पर विकय स्थल को 15 दिन के लिये सीलबंद कर पुनः नोटिस जारी किया गया था। 15 दिवस उपरांत फर्म संचालक द्वारा कारण बताओं नोटिस का जवाब प्रस्तुत नही किया गया। जिस कारण कीटनाशक दवा स्टॉक के विक्रय, वितरण, उपयोग अथवा निपटांन पर 15 दिवस अवधि के लिये वृद्धि की गयी है,उप संचालक कृषि सक्ती के द्वारा बताया गया कि किसानो को गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं दवा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है। विक्रेताओं के दुकानों से नमूना लेकर जाँच कराये जा रहे हैं। यह कार्य सतत् जारी रहेगा। जिन विकेताओं के द्वारा ग्रणवत्ताहीन सामाग्री विक्रय पाया जाता है, उस पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी

Back to top button