छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

चाम्पा में भागवत प्रवाह अध्यात्मिक सेवा संस्थान ने मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव,राजेंद्र जी महाराज के सानिध्य में हुए गुरु पूजन के कार्यक्रम, व्यास पूजन के साथ ही प्रतिभा अलंकरण समारोह एवं विभिन्न कार्यक्रम हुए संपन्न, प्रदेश के विभिन्न जिलों से पधारे गणमान्य नागरिक, आचार्य देवकृष्ण जी महाराज भी रहे मौजूद

<em>चाम्पा में भागवत प्रवाह अध्यात्मिक सेवा संस्थान ने मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव,राजेंद्र जी महाराज के सानिध्य में हुए गुरु पूजन के कार्यक्रम</em>, व्यास पूजन के साथ ही प्रतिभा अलंकरण समारोह एवं विभिन्न कार्यक्रम हुए संपन्न, प्रदेश के विभिन्न जिलों से पधारे गणमान्य नागरिक, आचार्य देवकृष्ण जी महाराज भी रहे मौजूद Console Corptech
चांपा की देवांगन धर्मशाला में गुरु पूर्णिमा महोत्सव
<em>चाम्पा में भागवत प्रवाह अध्यात्मिक सेवा संस्थान ने मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव,राजेंद्र जी महाराज के सानिध्य में हुए गुरु पूजन के कार्यक्रम</em>, व्यास पूजन के साथ ही प्रतिभा अलंकरण समारोह एवं विभिन्न कार्यक्रम हुए संपन्न, प्रदेश के विभिन्न जिलों से पधारे गणमान्य नागरिक, आचार्य देवकृष्ण जी महाराज भी रहे मौजूद Console Corptech
आचार्य श्री राजेंद्र जी महाराज

चाम्पा में भागवत प्रवाह अध्यात्मिक सेवा संस्थान ने मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव,राजेंद्र जी महाराज के सानिध्य में हुए गुरु पूजन के कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-भागवत प्रवाह अध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ प्रांतीय गुरु पूर्णिमा उत्सव चांपा के देवांगन धर्मशाला में मनाया गया। इस अवसर पर भागवत प्रवाह के अध्यक्ष आचार्य राजेंद्र शर्मा ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि भागवत प्रवाह एक परिवार है जिसमें परिवार का प्रेम है तो भक्ति की रसधार है। भागवत प्रवाह के संरक्षक अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने भागवत प्रवाह के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनों से आग्रह किया कि भागवत प्रवाह के सामाजिक सरोकार के कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए समाज में समरसता का भाव जागृत करें ।
आचार्य देवकृष्ण ने लोगों को बताया कि गुरु शिष्य के जीवन के अज्ञान रूपी अधंकार को अपने ज्ञान के प्रकाश से दूर करता है। उमा राठौर ने गुरु पूर्णिमा की सबको बधाई दी

कार्यक्रम का शुभारंभ शोभा यात्रा से हुई पश्चात देव वंदना से मंचीय कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ जिसमें अलंकरण समारोह के तहत समाज के विभिन्न प्रतिभाओं का अभिनंदन किया गया तथा मीडिया के साथियों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलवंत सलूजा, सचिव दीपचंद गुप्ता, राजू सोनी, आदि का शाल श्रीफल से स्वागत किया।आज के आयोजन में भागवत प्रवाह के दीनदयाल गबेल, अशोक जलतारे, दिलेश्वर चंद्रा, शिवकुमार देवांगन, हेमकरण देवांगन, भक्तराम मेहर,संतोष कुमार देवांगन, वासुदेव चंद देवांगन, जगराम साहू, श्रीमती चंद्रकली देवांगन, कविता देवांगन आदि प्रदेश पदाधिकारी व सदस्यगण के साथ विभिन्न जिलों से आए भागवत प्रवाह के लोग शामिल हुए,इस अवसर पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि व्यास पूजन, प्रतिभा सम्मान व अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें भागवत प्रवाह अपने सामाजिक सरोकार के तहत प्रतिभा सम्मान में प्रवीण्य सूची में शामिल विद्यार्थियों, खेल, साहित्य आदि विधाओं के विशिष्ट लोगों को सम्मान करेगा तथा भागवत प्रवाह के उद्देश्य को लेकर सजग और सक्रिय कार्यकर्ताओं के लिए अलंकरण समारोह रखा गया है एवम् पारंपरिक रूप से सामूहिक व्यास पूजन किया जायेगा,समारोह स्थल में देव पूजन के तहत राधाकृष्ण, व्यास पूजन व भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा की गई। पश्चात विद्वत जनों का संबोधन और सहभोज के साथ आयोजन संपन्न हुआ। संपूर्ण समारोह संगीतमय भजनों से सुरभित रहा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button