*G L NEWS*छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

बाराद्वार का राय परिवार पड़ा सब पर भारी- शक्ति जनपद अध्यक्ष के पद पर नीतू ऋषि राय का हुआ निर्विरोध निर्वाचन, अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से राय परिवार का रहा है राजनीति में दबदबा, काम कर गया ऋषि राय का कुशल प्रबंधन, क्षेत्र वासियों ने दी बधाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय राधामोहन राय की पुत्रवधू है श्रीमती नीतू राय

बाराद्वार का राय परिवार पड़ा सब पर भारी- शक्ति जनपद अध्यक्ष के पद पर नीतू ऋषि राय का हुआ निर्विरोध निर्वाचन, अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से राय परिवार का रहा है राजनीति में दबदबा, काम कर गया ऋषि राय का कुशल प्रबंधन, क्षेत्र वासियों ने दी बधाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय राधामोहन राय की पुत्रवधू है श्रीमती नीतू राय kshititech
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्राप्त करती श्रीमती नीतू ऋषि राय
बाराद्वार का राय परिवार पड़ा सब पर भारी- शक्ति जनपद अध्यक्ष के पद पर नीतू ऋषि राय का हुआ निर्विरोध निर्वाचन, अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से राय परिवार का रहा है राजनीति में दबदबा, काम कर गया ऋषि राय का कुशल प्रबंधन, क्षेत्र वासियों ने दी बधाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय राधामोहन राय की पुत्रवधू है श्रीमती नीतू राय kshititech
जनपद पंचायत शक्ति की निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती नीतू ऋषि राय बाराद्वार

बाराद्वार का राय परिवार पड़ा सब पर भारी- शक्ति जनपद अध्यक्ष के पद पर नीतू ऋषि राय का हुआ निर्विरोध निर्वाचन, अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से राय परिवार का रहा है राजनीति में दबदबा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से बाराद्वार के राय परिवार ने राजनीति के क्षेत्र में जिस तरह से अपना प्रभाव कायम किया हुआ था, वह प्रभाव अब कई वर्षों के बाद फिर से पूरे क्षेत्र में देखने को मिलेगा, राय परिवार के राधा मोहन राय ने जहां पूरे अंचल में जरूरतमंदों की सेवा तथा क्षेत्र के विकास के लिए सदैव काम किया तो वहीं उन्होंने अपनी एक अलग पहचान स्थापित की, आज जनपद पंचायत शक्ति के चुनाव में भी इसी राय परिवार की बहू ने जनपद पंचायत शक्ति के अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित होकर एक इतिहास रच दिया है, शक्ति विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऋषि राय की धर्मपत्नी श्रीमती नीतू राय जो कि जनपद पंचायत शक्ति के क्षेत्र क्रमांक- 08 से जनपद सदस्य निर्वाचित हुई थी, एवं शक्ति जनपद पंचायत के अध्यक्ष की सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होने के चलते जहां अध्यक्ष के पद पर महिलाओं की दावेदारी देखी जा रही थी तो वहीं विगत दिनों जिला प्रशासन द्वारा जनपद पंचायत शक्ति के अध्यक्ष के चुनाव के लिए तिथि तय की गई थी किंतु इन मौके पर पीठासीन अधिकारी शक्ति के तहसीलदार डॉ रवि शंकर राठौर सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा जिसके चलते 23 मार्च की तिथि तय की गई थी

किंतु राजनैतिक सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि भारतीय जनता पार्टी के पास जनपद अध्यक्ष के लिए पर्याप्त बहुमत नहीं होने के कारण कहीं ना कहीं सत्ता पक्ष चिंता में था,तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती नीतू ऋषि राय के पक्ष में शुरू से ही लगभग 14 सदस्य बताए जा रहे थे एवं 24 सदस्यों वाली जनपद पंचायत शक्ति के लिए जनपद अध्यक्ष बनने हेतु 13 सदस्यों की आवश्यकता थी किंतु राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा के पास पर्याप्त बहुमत नहीं होने के कारण कहीं ना कहीं शक्ति जिले में सबसे आखरी में जनपद पंचायत शक्ति के चुनाव करवाए गए किंतु इन चुनाव में भी श्रीमती नीतू ऋषि राय ने निर्विरोध निर्वाचित होकर एक इतिहास रच दिया तो वहीं उनके निर्वाचित होने पर जनपद पंचायत के सदस्यों एवं जनपद पंचायत क्षेत्र की समस्त जनता ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, तो वहीं श्रीमती नीतू ऋषि राय ने भी कहा है कि जिस विश्वास के साथ क्षेत्र के लोगों ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है वे पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ काम करेंगी तथा ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास एवं जनप्रतिनिधियों को काम करने में सुविधा हो इस दिशा में भी काम करेंगी

Back to top button