*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

शक्ति की पावन धरा पर आज होंगे बाबा श्याम- शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर में आज श्याम ग्यारस के मौके पर सजेगा बाबा श्याम का दरबार, श्री श्याम ग्यारस संकीर्तन महोत्सव कार्यक्रम, जो आएगा-वह पाएगा बाबा का आशीर्वाद

शक्ति की पावन धरा पर आज होंगे बाबा श्याम- शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर में आज श्याम ग्यारस के मौके पर सजेगा बाबा श्याम का दरबार, श्री श्याम ग्यारस संकीर्तन महोत्सव कार्यक्रम, जो आएगा-वह पाएगा बाबा का आशीर्वाद kshititech
शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर में आज श्याम ग्यारस के मौके पर बाबा का अद्भुत श्रंगार

शक्ति की पावन धरा पर आज होंगे बाबा श्याम- शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर में आज श्याम ग्यारस के मौके पर सजेगा बाबा श्याम का दरबार, श्री श्याम ग्यारस संकीर्तन महोत्सव कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- 8 मई 2025 दिन- गुरुवार की शाम श्री श्याम ग्यारस के मौके पर शक्तिशाली के श्री श्याम परिवार एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति द्वारा श्री श्याम ग्यारस संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस अवसर पर जहां बाबा श्याम का भव्य दरबार प्राकृतिक फूलों से सजाया जाएगा तो वहीं बाबा की ज्योत भी प्रज्वलित होगी एवं 8 मई की रात्रि 7:30 बजे से बाबा की ज्योत प्रज्वलित करने के साथ ही विशाल जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, एवं रात्रि 11:30 बजे बाबा खाटू वाले श्याम की आरती होगी, श्याम भजन उत्सव कार्यक्रम में हिसार हरियाणा के अभिनव एरन एवं शक्ति के विक्की सिंघल अपनी प्रस्तुति देंगे, इस अवसर पर मुख्य आकर्षण के रूप में भोग प्रसाद,मोर छड़ी की झाडा, बाबा का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत सहित विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन होंगे, श्री श्याम परिवार एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति शक्ति ने समस्त श्याम प्रेमियों को सह परिवार उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है

Back to top button