



आचार संहिता लगते ही नगर पंचायत अड़भार में होर्डिंग्स, बैनर निकालने का काम चालू, सीएमओ के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता का किया जा रहा पालन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ राज्य में 9 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर लगाई गई आचार संहिता के परिपालन में जिला कलेक्टर के निर्देश एवं नगर पंचायत अड़भार के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय के निर्देशन में कर्मचारियों द्वारा पूरे शहर के विभिन्न वार्डों में लगे होडिंग्स एवं बैनर इत्यादि को लगाने निकालने का काम चालू कर दिया गया है, तथा आदर्श आचार संहिता के परिपालन में नगर पंचायत और अड़भार की प्रशासनिक टीम जहां सक्रिय हो गई है, तो वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय का कहना है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा- निर्देश में पूरे शहर में आचार संहिता का किसी भी प्रकार से उल्लंघन ना हो, इस दिशा में नगर पंचायत अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करेगी तथा सीएमओ ने सभी नागरिक बंधुओ एवं राजनीतिक दलों से भी आग्रह किया है कि वे आचार संहिता का पालन करें एवं आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायतें मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी