बाराद्वार के प्रतिष्ठित विद्या भूमि स्कूल में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन सहित वार्षिक पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम हुआ संपन्न, विद्यालय परिवार ने करी वेदवादिनी की आराधना, मुख्य अतिथि नगर पंचायत सीएमओ यादव ने कहा- प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन से बच्चों की प्रतिभाओं को निखरने का मिलता है अवसर




बाराद्वार के प्रतिष्ठित विद्या भूमि स्कूल में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन सहित वार्षिक पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम हुआ संपन्न, विद्यालय परिवार ने करी वेदवादिनी की आराधना, मुख्य अतिथि नगर पंचायत सीएमओ यादव ने कहा- प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन से बच्चों की प्रतिभाओं को निखरने का मिलता है अवसर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-बाराद्वार नगर के प्रसिद्ध विद्याभूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल में 14 फरवरी को बसंत पंचमी और पूरे वर्ष की प्रतियोगिताओं का बच्चों को पुरुस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिव कुमार यादव मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत,बाराद्वार विशिष्ठ अतिथि संजय शर्मा वरिष्ठ पत्रकार बाराद्वार, विद्याभूमि स्कूल के चेयरमेन ओमप्रकाश केडिया जी एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बाराद्वार की अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा केडिया थे । बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से और बैच लगाकर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव कुमार यादव ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों में प्रतियोगिता आयोजित करनी चाहिए, प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्रों की प्रतिभा को निखारा जा सकता है एवं विभिन्न क्षेत्रों में उनकी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को विकसित किया जा सकता है, वर्ष 2023 – 24 में होने वाले प्रत्येक क्लास की प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र और पुरस्कार से विजयी छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया
विद्याभूमि स्कूल के विभिन्न प्रतियोगिताओं में से एक जीके क्विज कंपटीशन है, जो बच्चों को बेहद पसंद है। जो कि बच्चों के भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है । इसी क्रम में नन्हे मुन्नों के मध्य कलरिंग कॉम्पिटिशन, राखी मेकिंग कॉम्पिटिशन, टीचर्स डे कार्ड मेकिंग कॉम्पिटिशन, मटकी डेकोरेशन, निबंध लेखन प्रतियोगिता, दिया डेकोरेशन,आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपना विशिष्ठ स्थान प्राप्त किया,कार्यक्रम के अंत में विद्याभूमि स्कूल के डायरेक्टर शरद केडिया ने अपने उद्बोधन में विजेता बच्चों को शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है । स्कूल के प्रिंसिपल अजीत प्रधान और वाइस प्रिंसिपल श्रीमती प्रेमलता श्रीवास्तव ने भी बच्चों को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया। मंच संचालन कु शुभि शर्मा ने किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा




