अंकिता ने खुद अपने हाथों से लोगों को पहनाई हेलमेट, SP मैडम ने दिलाया लोगों को संकल्प- कहा आज है नव वर्ष, ले संकल्प, बिना हेलमेट नहीं चलाएंगे मोटरसाइकिल, SP अंकिता शर्मा ने बाटी मोटरसाइकिल चालकों को फ्री हेलमेट,नवरात्रि पर्व पर चंद्रहासिनी मंदिर के सामने किया गया हेलमेट का वितरण,SP ने कहा- हेलमेट जरूर लगाए, यातायात नियमों का करें पालन,शक्ति जिला पुलिस ने दी नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं




SP मैडम ने दिलाया लोगों को संकल्प- कहा आज है नव वर्ष, ले संकल्प, बिना हेलमेट नहीं चलाएंगे मोटरसाइकिल, SP अंकिता शर्मा ने बाटी मोटरसाइकिल चालकों को फ्री हेलमेट,नवरात्रि पर्व पर चंद्रहासिनी मंदिर के सामने किया गया हेलमेट का वितरण,SP ने कहा- हेलमेट जरूर लगाए, यातायात नियमों का करें पालन,शक्ति जिला पुलिस ने दी नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओं द्वारा लोगों को निशुल्क सामग्रियां वितरित करते देखा जाता है, किंतु शक्ति जिला पुलिस ने एक ऐसी अनुकरणीय पहल की है जिसकी पूरे जिले वासी प्रशंसा कर रहे हैं, शक्ति जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने 30 मार्च को चैत्र बसंती नवरात्रि तथा हिंदू नव वर्ष के पावन दिवस पर शक्ति जिले के अंतिम छोर महानदी के तट पर बसे मां चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर में पहुंचकर वहां अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ लोगों को निशुल्क हेलमेट बाटी, साथ ही हेलमेट बांटने के बाद लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह भी किया तथा सभी को नवरात्रि पर्व एवं हिंदू नव वर्ष की भी बधाई तथा शुभकामनाएं दी
पुलिस अधीक्षक शक्ति अंकिता शर्मा ने 30 मार्च को चन्द्रपुर स्थित मॉ चन्द्रहासिनी मंदिर पहुँचकर अपनी पुलिस टीम के साथ चन्द्रहासिनी मंदिर में नवरात्रि पर्व पर पुलिस व्यवस्था का निरीक्षण किया,एवम माँ चन्द्रहासिनी मंदिर मे पुजा अर्चना की तथा जिले के लोगो को चैत्र नव वर्ष की शुभकामनाये देते हुये रोड एक्सीडेन्ट कम करने हेतु हेलमेट वितरण करते हुये आम लोगो को संकल्प लेने अपील की,एवम इस नव वर्ष मे हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाये, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन न चलाये, तीन सवारी दो पहिया वाहन न चलाये, तेज गति से वाहन न चलाये, शराब पीकर वाहन न चलाये, ट्रैफिक नियमो का पालन करते हुये वाहनो का उपयोग करे, जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने चंद्रहासिनी मंदिर के दर्शन भी किये, इस दौरान चंद्रहासिनी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमुख ट्रस्टी गोविंद अग्रवाल सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे






